पी सी एफ पर बेचे गए चने का नहीं हुआ भुगतान, अन्नदाता परेशान
पी सी एफ पर बेचे गए चने का नहीं हुआ भुगतान, अन्नदाता परेशान
जैतपुर ; महोबा ।
सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे चने के पैसे समय पर नहीं आने से जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे है किसी को बीमारी या शादी में रुपए की जरूरत पूरी करने के लिए किसान खरीद पर चने बेचे थे अब किसान के खाते में एक माह बाद भी रुपए ना आने से किसान अपने आप को ठगे महसूस कर रहे है। इस लिए तमाम किसान परेशान हैं ।एक माह पूर्व तुलाए गए चने का भुगतान नहीं होने से किसान वर्ग को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन भुगतान ना होने से किसान मायूस नजर आ रहा है।
किसानों का कहना है कि सरकार ने किसानों का खरीद केन्द्र से 72 घंटे में भुगतान करने का दावा किया था लेकिन यहां पर सरकार का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। किसानों की हितेसी बताने वाली सरकार के वादे खोखले साबित हो रहे है। किसान अगली फसल के जुताई बुवाई बीज खाद के लिए लागत कहा से लाएगा। इस गंभीर विषय को सरकार को जल्द ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे किसानों का रुका भुगतान जल्द मिल सके।

Comment List