
महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने सुनी महिलाओं की समस्याएं
-विकास खण्ड कबरई के सभागार कक्ष में आयोजित हुई महिला जन सुनवाई
महोबा । रिपोर्ट-अनूप सिंह ब्यूरो
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने मिशन शक्ति फेस-4 के अंतर्गत आज महिला जन सुनवाई का आयोजन विकासखंड कबरई के सभागार में किया।
महिला जनसुनवाई में महिलाओं के उत्पीड़न दहेज व घरेलू हिंसा आदि से संबंधित कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने प्रत्येक महिला की जनसुनवाई को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता को भी उनकी प्राप्त समस्या से संतुष्ट कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और महिलाओं की प्राप्त समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता व प्राथमिकता के साथ किया जाए।
महिला जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडे, सीओ सिटी राम प्रवेश राय, तहसीलदार सदर बालकृष्ण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, खंड विकास अधिकारी कबरई, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List