नगर पालिका विस्तारित क्षेत्र अहिरन पुरवा में गरजा बुलडोजर
नगर पालिका आपके द्वार - अहिरन पुरवा में चला अतिक्रमण मुक्त विशेष सफाई अभियान
चित्रकूट।
नाले नालियों की सफाई पहली बार विशेष सफाई अभियान देखकर लोगों ने खुशी जताई ,नाला नालियों की साफ-सफाई कराई गई वहां के बाशिंदों ने तमाम समस्याएं सुनाई चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि अब यहां के बाशिंदों को भी शहर जैसी सुविधाएं नगर पालिका द्वारा सुलभ कराई जाएंगी यहां के बाशिंदों ने चेयरमैन को अवगत कराया कि गल्ला मंडी अहिरनपुरवा में सबसे विकट समस्या उचित जल निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या है इस पर चेयरमैन ने कहा कि वह इस बड़ी समस्या का स्थाई समाधान कराना चाहते हैं इसके लिए वह डिजिटल सर्वे कराएंगे इसके बाद पूरा टेक्निकल प्लान तैयार करा कर शासन को भेजेंगे और वहां पर भी कर उसको स्वीकृत कराकर जल निकासी की उचित व्यवस्था कराएंगे।
उन्होंने अहिरन पुरवा के निवासियों से कहा कि देर कुछ जरूर लग सकती है क्योंकि विस्तारित क्षेत्र बहुत ज्यादा है यहां समस्याएं अनगिनत हैं नगर पालिका के पास इतने संसाधन नहीं है फिर भी वह जो भी संसाधन है और अतिरिक्त प्रयास करके शासन से पैरवी करके जो भी समस्याएं हैं उनके निदान के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे , इस स्वच्छता अभियान में अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक शिवा कुमार सभासद प्रेमलाल बाल्मीकि ,समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव अभिषेक कुमार इमरान खान, ज्ञानेंद्र पाठक अब्दुल अहमद, नगर पालिका के सफाई प्रभारी राजेंद्र राम आमिर खान सफाई नायक जावेद सिद्दीकी महफूज आदि मौजूद रहे।

Comment List