
चांदमारी में कचरा कुड़े जलाने को लेकर नगर वासियों ने किया जमकर हंगामा
समाधान नहीं हुआ तो उन्नाव बांगरमऊ रोड पर लगाएंगे जाम
स्वतंत्र प्रभात-
उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दरोगा बाग वार्ड नंबर 25 में चोर पुलिस विभाग की जमीन है और उसे चांदमारी कहते हैं चांदमारी में लगभग दो-तीन वर्षों से नगर पालिका द्वारा कचरा कूड़ा डंप किया जा रहा है कचड़े कूड़े की सड़न से नगर वासियों को सांस लेना दूभर हो गया है वहीं पर कुछ दिनों से कचड़े कूड़े को जलाया जा रहा है और कचरे कूड़े के जलने से जो धुआं निकल रहा है वह दुआ नगर में चारों तरफ फैल रहा है और घरों में घुस रहा है जिससे नगर वासियों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नगर वासियों के माने यहां पर अधिकांश लोग अस्थमा के मरीज बनते जा रहे हैं एक तरफ सरकार पूरे जलाने पर प्रतिबंध लगाए हुए वहीं दूसरी ओर अधिकारियों और कर्मचारियों के तानाशाही रवैया से कूड़े को जलाया जा रहा है
लेकिन उन्नाव शासन प्रशासन पूरी तरह बेखबर है नगर वासियों ने कई बार सीएम पोर्टल 1076 एसडीएम डीएम को शिकायत पत्र दिया लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ इसको लेकर कल रात में नगरवासी एकत्र होकर उन्नाव हरदोई मार्ग पर जाम लगा रहे थे कुछ स्वभाव तो लोगों के मना करने पर नगरवासी माने और फायर ब्रिगेड को फोन किया फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर चांदमारी में कूड़े में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाई नगर वासियों ने कहा अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही उन्नाव हरदोई मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे और जब तक उन्नाव के आला अधिकारी नहीं आएंगे और इस समस्या का समाधान नहीं करेंगे तब तक हम हरगिज नहीं उठेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List