खाद गोदाम की दीवार गिरने से गरीबों के निवाले पर लगा संकट कोटेदारों को राशन देने में की जा रही कटौती

खाद गोदाम की दीवार गिरने से गरीबों के निवाले पर लगा संकट कोटेदारों को राशन देने में की जा रही कटौती

खाद गोदाम की दीवार गिरने से गरीबों के निवाले पर लगा संकट कोटेदारों को राशन देने में की जा रही कटौती


बाराबंकी

 

विकासखंड सिद्धौर के ख्वाब गोदाम में पूर्व बीते दिनों एक दीवार अचानक भर भरा कर गिर गई थी जिससे गोदाम में रखा रिफाइंड तेल और खाद्यान्न उसी के नीचे दब गया था गोदाम की दीवार गिरने के कारण कोटेदारों को दिया जाने वाला रिफाइंड और खाद्यान्न में कटौती की जा रही है

पूरा मामला सिद्धौर स्थित सरकारी खाद्यान्न गोदाम जमलापुर का बताया जा रहा है जहां पर बीते दिनों अचानक एक दीवार भरभरा कर गिर गई थी जिसके चलते गोदाम के अंदर रखा रिफाइंड तेल चना नमक और अन्य खाद्यान्न भी दीवार के मलबे में दब गया था कोटेदारों को वितरण के लिए मिलने वाले रिफाइंड तेल और खाद्यान्न में यह कहकर कटौती की जा रही है की दीवार गिरने से जो नुकसान हुआ है 

खाद गोदाम की दीवार गिरने से गरीबों के निवाले पर लगा संकट कोटेदारों को राशन देने में की

वह सभी दुकानदारों को मिलकर भरपाई करना पड़ेगा कुछ कोटेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बार के उठान में कुछ कटौती की गई है शेषपुर जाहिद अली दुकानदार ने बताया इस बार की कटौती की है इसके पहले भी  जो खाद्यान्न मिलता था उसमें गेहूं और चावल की बोरियों में कम खाद्यान्न दिया जा रहा है शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है 

विपणन अधिकारी सिद्धौर प्रमोद द्विवेदी का कहना है कुछ दिन पूर्व गोदाम की अचानक दीवार ढहने से काफी नुकसान हुआ था खाद्यान्न गोदाम से निकालकर अलग दुकान में लगवाने में भी काफी खर्च आया है इसके अलावा रिफाइंड तेल का भी नुकसान हुआ है फिर भी कोटेदारों को दिया जाने वाला रिफाइंड तेल और खाद्यान्न में कटौती की बात सही नहीं है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl