
खाद गोदाम की दीवार गिरने से गरीबों के निवाले पर लगा संकट कोटेदारों को राशन देने में की जा रही कटौती
खाद गोदाम की दीवार गिरने से गरीबों के निवाले पर लगा संकट कोटेदारों को राशन देने में की जा रही कटौती
बाराबंकी
विकासखंड सिद्धौर के ख्वाब गोदाम में पूर्व बीते दिनों एक दीवार अचानक भर भरा कर गिर गई थी जिससे गोदाम में रखा रिफाइंड तेल और खाद्यान्न उसी के नीचे दब गया था गोदाम की दीवार गिरने के कारण कोटेदारों को दिया जाने वाला रिफाइंड और खाद्यान्न में कटौती की जा रही है
पूरा मामला सिद्धौर स्थित सरकारी खाद्यान्न गोदाम जमलापुर का बताया जा रहा है जहां पर बीते दिनों अचानक एक दीवार भरभरा कर गिर गई थी जिसके चलते गोदाम के अंदर रखा रिफाइंड तेल चना नमक और अन्य खाद्यान्न भी दीवार के मलबे में दब गया था कोटेदारों को वितरण के लिए मिलने वाले रिफाइंड तेल और खाद्यान्न में यह कहकर कटौती की जा रही है की दीवार गिरने से जो नुकसान हुआ है
वह सभी दुकानदारों को मिलकर भरपाई करना पड़ेगा कुछ कोटेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बार के उठान में कुछ कटौती की गई है शेषपुर जाहिद अली दुकानदार ने बताया इस बार की कटौती की है इसके पहले भी जो खाद्यान्न मिलता था उसमें गेहूं और चावल की बोरियों में कम खाद्यान्न दिया जा रहा है शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है
विपणन अधिकारी सिद्धौर प्रमोद द्विवेदी का कहना है कुछ दिन पूर्व गोदाम की अचानक दीवार ढहने से काफी नुकसान हुआ था खाद्यान्न गोदाम से निकालकर अलग दुकान में लगवाने में भी काफी खर्च आया है इसके अलावा रिफाइंड तेल का भी नुकसान हुआ है फिर भी कोटेदारों को दिया जाने वाला रिफाइंड तेल और खाद्यान्न में कटौती की बात सही नहीं है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List