एक वर्ष पूर्व से खराब पड़ा हैंडपंप शिकायत पर कागजों पर हो रहा रिबोर

एक वर्ष पूर्व से खराब पड़ा हैंडपंप शिकायत पर कागजों पर हो रहा रिबोर

एक वर्ष पूर्व से खराब पड़ा हैंडपंप शिकायत पर कागजों पर हो रहा रिबोर


बाराबंकी


बाराबंकी के अंतर्गत ब्लाक बनीकोडर की ग्राम पूरे माजरा मजरे खुशेहटी  में एक वर्ष पूर्व से खराब पड़ा इंडियन मार्का हैंडपंप की शिकायत ग्रामीणों ने आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हैं जिस पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बिना जांच किए सही होने की रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारित कर दिया जाता है 

 आपको बताते चलें कि पूरा मामला ब्लाक बनीकोडर की ग्राम पूरे माजरा मजरे खुशेहटी का है यहां पर ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रधान व वर्तमान ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा चुनाव की रंजिश को लेकर किया जा रहा पक्षपात शिकायतकर्ता रमापति का आरोप है कि इन्होंने अपने दरवाजे लगे इंडियन मार्का हैंडपंप की शिकायत की थी 

लेकिन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बगैर जांच किए शिकायत पर झूठी रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारित कर दिया गया इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान ग्राम विकास अधिकारी की सांठगांठ से प्रधान के विपक्षियों का किसी भी तरीके का कोई काम नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी श्रीकांत वर्मा से बात की गई 

तो उन्होंने बताया सहमति के आधार पर तीन दिन में हैंडपंप को सही करा दिया जाएगा। लेकिन समय बीत जाने के बाद भी नल सही नहीं हुआ जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लॉक में बैठे यह कर्मचारी कितना सच और कितना झूठ बोलते हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel