भूमि कब्जा कब्जाने को लेकर पुलिसकर्मी रामायण यादव पर पीढ़ितों को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने का लगाया गंभीर आरोप

भूमि कब्जा कब्जाने को लेकर पुलिसकर्मी रामायण यादव पर पीढ़ितों को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने का लगाया गंभीर आरोप


रामायण यादव पर बंदूख लेकर स्थानीय लोगो को दौड़ाने का भी गंभीर आरोप बिपक्षियो का 151 में किया गया चालान 

 इंदिरा नगर- लखनऊ 

भूमि पर कब्जा करने की नीयत से दबंगों या भूमाफियाओं द्वारा दबंगई के बल पर अवैधकब्जा व अवैध अतिक्रमण किये जाने की चर्चा तो बहुत सुनी होंगा लेकिन आज एक एसे मामलेे से रूबरू करवाऐंगें जहां एक पुलिस वाला ही अवैधकब्जा कर पूरे पुलिस विभाग पर किंचड़ उछालने का काम कर रहा है। जब स्थानिय लोग आपत्ति करते तो पुलिस विभाग द्वारा दी गई सरकारी पिस्टल के दम पर सबको गोली से जान से मारने की धमकी देता है। 

आपको यकिन नहीं होगा इस लिए आपको बातदें की, पूरा मामला थाना इन्दिरानगर हरिओम सिटी स्थित पुराना गंगा सागर हास्पिटल के पास का है। दरअसल बता दें कि मामला पुलिस में सिपाही के पद में तैनात अवैध कब्जाधारी रामायण यादव का है, रामायण यादव खाकि वर्दी की आंढ़ में मानों आम जनता को अपने जूते की नोक पर रखना चाहतें है। 

रामायण यादव खाकि वर्दी की आंढ़ में मकान के मेन गेट से लगे छोटा गेट लगवा धडल्ले से अवैध कब्जा जमाये हुऐ हैं जिसके चलते स्थानिय लोगों को आवामन को लेकर कड़ी मशक्क्त का सामना तो करना पड़ता ही है, तो वहीं साथ ही तय किये गये मानकों के भी विपरीत है। इस मामले को लेकर लोगों ने आरोप लगाया है कि जब स्थानिय लोगो ने आवाज उठाई तो रामायण यादव ने मौके पर नजर के सामने पड़ी कुल्हाड़ी लेकर दौड़या व रिवाल्वर से एक एक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली ये सब होने पर पीढ़ित लोग अपनी अपनी जान बचा के भागे लेकिन पीढ़ित स्थानिय लोगों ने हार नहीं मानी और मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र सौंपने की याजना बना का रामायण यादव के खिलाफ शख्त, निष्पक्ष व कठोर कार्यवाई की मांग की है। 

अब ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि, आखिर क्यो कुल्हाड़ी से प्रहार करने वाले पुलिसकर्मी रामायण यादव को सस्पेंड कर हिरासत में न लिया अखिर इतना भी गुस्सा आपनी काबू में नहीं कर सकते की बंदूक से जान से मारने की धमकी दे डाली। कल को अगर गुस्से में बन्दूख फायर हो ही जाती है। तो इसका जिम्मेदार कौन होगा अखिर किसकी होगी जवाबदेही। अब देखना होगा की जानता की शिकायती पत्र पर योगी सरकार अखिर क्या शख्त कदम उठाती है।

आपको बताते चले कि रामायण यादव द्वारा सोसइटी के गेट के सामने जबरन पेड़ लगाकर और फिर उस पेड़ कि बॉउंड्री करने के बाद जब उनका विरोध किया गया तो उन्होंने स्थानीय लोगो को धमकी देते हुए मामले में गर्मी पैदा कर दी और साथ ही स्थानीय थाने पर लोगो ने आरोप लगाया है कि पुलिस के सामने ही रामायण यादव ने महिलाओ को भी नहीं छोड़ा और जब लोगो ने वीडियो बनाया तो सभी फोटो वीडियो डिलीट करके पीड़ितों को ही उल्टा थाने में रात भर बैठाये रखा 

समझने वाली बात यह भी है कि जब पुलिस ही अराजकता पर उतारू हो जाएगी तो फिर कैसे चलेगी कानून ब्यवस्था जानकारी यह भी आ रही है कि रामायण यादव का मकान भी ग्राम सभा कि जमीन पर बना है और उसके बाद भी आवागमन बाधित करने के लिए उन्होंने सोसइटी के गेट पर अतिक्रमण करके जबरन कब्ज़ा कर लिया है अब देखना होगा कि स्थानीय थाना इंदिरा नगर मामले को गंभीरता से लेकर और उनकी जाँच करके उचित कार्यवाही करता है या फिर मामले में लीपापोती करते हुए रफादफा करने का प्रयास जारी रहेगा यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा 

हालाँकि इंदिरा नगर थानाध्यक्ष से बातचीत में उन्होंने बताया कि रामायण यादव ने घर बनवाते समय ही सामने की जमीन छोड़कर बनाया है और अब वो उसी जगह पर अपना पेड़ और फूल लगवा रहे है साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगो पर आरोप भी लगाया  कि स्थानीय लोगो ने घर में घुसकर रामायण यादव और उनके परिवार से मारपीट की है जिस मामले में 151 के तहत चालान भी किया गया है आगे यह भी बताया गया कि अगर अवैध निर्माण किया गया है तो लेखपाल को बुलाकर नाप कराये जिससे सही और गलत का निर्णय हो सके वैसे मामले में एक बात समझ से बहार है कि क्या स्थानीय लोगो ने उसी मोहल्ले कि चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी के घर में घुसकर मारपीट की  है या फिर नहीं इसके लिए जाँच होनी चाहिए आगे उन्होंने बताया कि अब वहां पर शांति कायम है l

ये है वो पीढ़ित जिन्हे नहीं मिला अभी तक न्याय, दर—दर की ठोकरें खाने को मजबुर

मुन्नी देवी, छोटेलाल, आशीष सिंह, ठाकुर दीन निषाद, राज सिंह ए0पी चौबे, सुनील कुमार, पंकज कुमार, के.एम रावत, ओंकार शुक्ला, सोबरन सिंह, राजेश त्रिगुणायत, शशिकान्त सिंह, पवन कुमार वर्मा, विनोद कुमार, संदीप शर्मा ये सभी लोग शिकायत करके उत्तर प्रदेश से न्याय कि गुहार लगाए है l



 

About The Author: Swatantra Prabhat