पूर्व विधायक के मकान पर चलेगा बाबा का बुल्डोजर

पूर्व विधायक के मकान पर चलेगा बाबा का बुल्डोजर

पूर्व विधायक के मकान पर चलेगा बाबा का बुल्डोजर


डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

- बीडीए के एक्सीएन ने जारी किया आदेश

बांदा। 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

तिंदवारी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रहे बृजेश प्रजापति विधानसभा चुनाव में ऐन वक्त पर स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए। जिससे उनकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। उनके द्वारा बनाई गई 4 मंजिला इमारत पर अब योगी सरकार का बुलडोजर चलना लगभग तय हो गया है।  

जानकारी के अनुसार बांदा विकास प्राधिकरण ने 24 मार्च को एक नोटिस दी थी। जिसमें गलत ढंग से बिना नक्शे के बिल्डिंग तैयार करने की बात कही गई थी और 15 दिन के अंदर इससे संबंधित अभिलेख व नक्शा तलब किया गया था। पूर्व विधायक की ओर से उनके अधिवक्ता ने इसके लिए और समय मांगा। विकास प्राधिकरण ने पहले 7 अप्रैल तक का समय दिया और फिर 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक की मोहलत दी गई लेकिन इसके बाद भी वह अभिलेख व नक्शा उपलब्ध कराने में विफल रहे।

 सोमवार को बांदा विकास प्राधिकरण ने इस मामले की सुनवाई की, जिसमें पूर्व विधायक के अधिवक्ता ने बीडीए के अधिशासी अभियंता आरपी द्विवेदी से बहस की लेकिन अभिलेख व मानचित्र उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके लिए अधिवक्ता की ओर से 2 दिन का और समय मांगा गया। परंतु बीडीए ने उन्हें और समय देने से इंकार कर दिया और अधिशासी अभियंता ने उनकी इमारत पर बुलडोजर चलाने का आदेश पारित कर दिया। 

आदेश की प्रति कोतवाली और बीडीए के अध्यक्ष चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह और जिलाधिकारी अनुराग पटेल को भेज दी है। इस संबंध में पूर्व विधायक से बात नहीं हो पाई लेकिन उनके प्रतिनिधि मनोज प्रजापति का कहना है कि इस मसले में पहले कमिश्नर चित्रकूट मंडल के समक्ष अपील की जाएगी और यहां से राहत न मिली तो न्यायालय के शरण में जाएंगे।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel