दर्जनभर परिवारों का आवागमन बांधित प्रशासन मौन

दर्जनभर परिवारों का आवागमन बांधित प्रशासन मौन

दर्जनभर परिवारों का आवागमन बांधित प्रशासन मौन


बस्ती ।


 बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मनहनडीह गरीब परिवारों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है । मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी तहरीर देकर रास्ते मुक्त कराते हुए चालू करवाने की गुहार लगायी है दिए गए तहरीर में कहा गया है कि यह रास्ता लगभग 20 साल से लोग आ जा रहे है लोगो की सहमति से छोड़ा गया है जिसे गांव के ही आशुतोष श्रीवास्तव राकेश कुमार श्रीवास्तव सोनू श्रीवास्तव  के द्वारा दबंगता पूर्वक घेर कर बंद किया जा रहा है जिससे लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा है

राजेश कुमार विकास गौड़  राम सुरेश राजकुमार, मुकेश कुमार  चरनजीत लाल तथा अन्य कई लोग का आवास ग्राम मनहनडीह थाना-कोतवाली, जिला-बस्ती में स्थित है  घरो जमीन तक पहुंचने के लिए परसुराम के घर के आगे तक सार्वजनिक रास्ता पट चुका है और उसके आगे12 फिट चौड़ा रास्ता पटना बाकी है कुछ लोग 20 सालो से रास्ते का उपभोग कर रहे है

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

 आशुतोष श्रीवास्तव राकेश कुमार श्रीवास्तव सोनू श्रीवास्तव रास्ते को आगे पटवाने नहीं दे रहे हैं  तथा दीवाल जोड़कर रास्ता बन्द कर देना चाह रहे हैं जबकि आगे स्वंय अपने जमीन तक रास्ता ले चुके हैं और अपने जमीन में से रास्ता देना नहीं चाह रहे हैं यदि रास्ता बन्द हो गया

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

 तो गरीबो के घर व जमीन तक पहुंचने के लिये कोई अन्य दूसरा रास्ता नहीं है। यदि प्रार्थीगण स्वंय रोकने लगे तो मौके पर गम्भीर घटना कारित हो सकती है पुलिस और राजस्व टीम की मिलीभगत से रास्ते पर अवैध कब्जा हो गया अगर रास्ता नहीं खोला गया तो बहुत बड़ी घटना घट सकती है

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel