
शारदा सहायक नहर में 1 दर्जन से अधिक उतराते मील गौ वंश
शारदा सहायक नहर में 1 दर्जन से अधिक उतराते मील गौ वंश
त्रिवेदीगंज (बाराबंकी):
थाना लोनी कटरा क्षेत्र के खैरा बीरू से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर में शुक्रवार दोपहर करीब दो दर्जन से अधिक मृत गौवंशों के शव उतरते मिले।नहर में गौवंशों के उतराते शव देखने के बाद ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी।
लोगों का कहना कि दूसरी बार इतने गौवंशों के शव उतराते हुए देखे गए है। कुछ दिन पूर्व भी नहर में करीब एक दर्जन गौवंशों के शव उतराते हुए नहर में देखे गए थे।जानकारी के मुताबिक लोनी कटरा थाना क्षेत्र के खैरा बीरू गांव के समीप से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर में एक बार फिर से मृत गौवंशों के मिलने का मामला सामने आया है।
इसकी जानकारी पर लोगो में खलबली मच गई।एक साथ इतने मवेशियों के शव देख लोग हैरत में पड़ गए। ग्रामीणों के अनुसार कई संख्या में पशु की मौत संभवतः गौवंशों का वध करके बहाने का मामला वध करने की ओर आशंका जता रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List