
जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही से पेय जल सप्लाई ठप
जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही से पेय जल सप्लाई ठप
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
परियर उन्नाव।
विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के परियर में विगत पद्रह दिनों से पेय जल टंकी का स्टार्टर में तकनीकी खराबी के चलते पेय जल सप्लाई ठप पड़ी है।जिससे लगभग तीन हजार आबादी के सामने पानी पीने की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया सम्बन्धित अधिकारियों से कई बार सूचित किया किंतू किसी ने कोई ध्यान नहीं दे रहा।परियर में पद्रह दिनों से पेय जल सप्लाई बन्द पड़ी है।जिससे ग्रामीणों के सामने पेय जल संकट उत्पन्न हो गया है।नन्हकू अवस्थी विजय मौर्या अंकित पांडेय ने बताया पीने के पानी की व्यवस्था मजबूरन गांव से एक किलोमीटर दूर से करनी पड़ रही।
परियर के अधिकांश भू भाग का जल खारा है।जिससे कपड़े तक नहीं साफ होते है।खाना बनाने में भी नहीं इस्तेमाल होता है। गांव में पानी पीने का एक मात्र सहारा पानी की टंकी है। शिम्पू,गुड्डू अवस्थी दिलीप कश्यप मनोज कश्यप, ने बताया कई बार अधिकारियों से मोबाइल पर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की पर अभी तक कुछ नहीं हुआ।इस सम्बन्ध में जल निगम के एक्सीयन मोहित चक ने बताया जल्द ठीक करा के पानी सप्लाई चालू करा दी जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List