बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान ग्राहक लगा रहा चक्कर

बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान ग्राहक लगा रहा चक्कर

बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान ग्राहक लगा रहा चक्कर



स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर।

 बसखारी ब्लॉक के औझिपुर फीडर के गांव में एक माह का 18 हजार रुपये बिजली का बिल ग्राहक को पकड़ा दिया गया। विभाग की लापरवाही का भुक्तभोगी परेशान है। बिजली विभाग की कारस्तानी का खामियाजा भुकत रहे ग्राहक को विभागीय बाबुओं की यह करतूत उजागर करने के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है। 

बिजली घर के उसका फाजिलपुर गांव के हरिगेन बकाया बिल जमा करने के बाद पिछले माह फरवरी में विभाग ने ग्राहक को 18 हजार छह रुपये का बिल थमा दिया है। भारी भरकम बिल मिलते ही ग्राहक का माथा ठनक गया। लोगों में विभाग के रवैये से तरह-तरह की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। बिजली महकमे के अजीबोगरीब बिल से काफी आहत है। 

अब सही कराने के लिए विभाग के चक्कर लगाते फिर रहा है। एसडीओ आमोद कुमार ने कहा कि यदि बिल में गड़बड़ी का मामला है, मीटर रीडिंग सहित अन्य जांचकर संशोधित कर दिया जाएगा।

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel