
मौलाबाद गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से रहा वंचित
गांव की हालत बदतर होने से शादी विवाह में पढ़ रही लगातार अड़चने:- ग्रामीण
हैदरगढ़ (बाराबंकी)।
गांवों के विकास के नाम पर सरकार द्वारा भारी भरकम बजट खर्च होने के बावजूद गांव की बदतर स्थित में कोई सुधार नहीं देखने को मिला रहा है। गांव वासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां तक कि गांव की जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। जिसको लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रधान पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उक्त मामला विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज की मंझार के मौलाबाद गांव का है।
ग्रामीण अर्जुन सिंह वर्मा पुत्र गोपीनाथ, राम सिंह वर्मा, रामसेवक, हंसराज कुमार पुत्र चंद्र कुमार, अतर सिंह पुत्र हनुमान, महादेव पुत्र शिवपाल, गिरीश चंद्र पुत्र राम लखन, अमृतलाल पुत्र रामफल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मंझार का मौला बाद गांव विकास के मामले में बहुत पीछे है गांव में टूटी फूटी पड़ी नालियों के चलते जल निकासी व्यवस्था ना होने से हर तरफ गंदगी का अंबार है
जिससे संक्रमणीय बीमारी फैलने के खतरे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा गांव के कुछ मार्गो पर खड़ंजा तक नहीं लगा है जिससे थोड़ी बहुत बारिश होने पर आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि कीचड़ से बजबजाती नालियों संक्रमणीय बीमारियों को दावत दे रही है यहां के लोगों को गंदगी के बीच नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है
जिसको लेकर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली के खिलाफ गहरा आक्रोश है। उक्त ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान द्वारा कहा जा रहा है कि जिसने हमको वोट नहीं दिया उस मोहल्ले में कोई काम नहीं होगा। फिलहाल चाहे जो भी हो यहां के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुबिधाओं से वंचित है जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं इस ओर अभिलंब ध्यान देने की जरूरत है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List