गंदगी में रहने को मजबूर हैं कांशीराम कॉलनी के बाशिंदे

गंदगी में रहने को मजबूर हैं कांशीराम कॉलनी के बाशिंदे

बाशिंदों ने बएसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन


उरई (जालौन)

 गरीब पात्रों को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ रहने को आवंटित की गयी कांशीराम कॉलनी में व्याप्त अव्यवस्थाओं से वहां रहने वाले बाशिंदे परेशान हो उठे हैं और शासन प्रशासन अव्यवस्थाओं को लेकर उदासीन नजर आ रहा है

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

 मंगलवार को कॉलनीवासी वीरू वर्मा, लकी वर्मा,रिजवान, कल्लू, संतोष वर्मा,सगीर, शहजाद,महेंद्र, विशाल, सद्दाम,अरमान, निसार, सुरेन्द्र,अनिल, टिंकू आदि ने तहसील मुख्यालय पर एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय में सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि कॉलनी में बीते कई महीनों से कोई भी पालिका सफाई कर्मी साफ सफाई हेतु नहीं आया है

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

जिससे चारों ओर गंदगी फैली हुई है और जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।नालियों में कूड़ा इकट्ठा होने से नालियां भी पूरी तरह चोक हो गईं हैं जिससे गंदा पानी कॉलनी के आम रास्तों में प्रवाहित हो रहा है और व्याप्त दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है।साफ सफाई न होने से संक्रामक बीमारियां भी पैर पसारने लगीं हैं लेकिन फिर भी साफ सफाई के नाम पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

वहीं कॉलनी वासियों ने हड़कपाऊ ठंड से राहत देने के लिए पालिका द्वारा जलवाये जाने वाले अलाव को लेकर ज्ञापन में कहा कि पालिका द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था भी नहीं की गयी है जिससे कॉलनी वासियों को ठंड से परेशान होना पड़ रहा है।ज्ञापन के माध्यम से कॉलनी वासियों ने एसडीएम से साफ सफाई कराये जाने व अलाव जलवाये जाने की मांग की है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel