
तीन घरों के लिए नगरपालिका बनवा रही लगभग 15 लाख की सड़क
घनी आबादी में टूटी इंटरलॉकिंग बन नहीं पा रही है
महमूदाबाद सीतापुर नगर पालिका परिषद महमूदाबाद में इन दिनों मनमानी चरम सीमा पर है घनी आबादी में टूटी इंटरलॉकिंग बन नहीं पा रही है वही नगर के जिम्मेदार ऐसी जगह सकड़ बनवा रहे हैं जहां पर प्लाटिंग हो रही है और मात्र दो तीन घर ही बने हैं इस सड़क पर पैसा नगर वासियों के टैक्स का लग रहा है और फायदा प्लाटिंग करने वालों को मिलेगा। मामला पुरानी बाजार वार्ड में नई बस्ती का है यहां पर सिर्फ दो या तीन मकान बने हैं लेकिन नगरपालिका लाखों रुपए खर्च करके यह सड़क बनवा रही है जबकि जनता एवं वार्ड वासियों का कहना है की घनी आबादी कीचड़ और गंदगी में जनता निकलने को मजबूर है
वहां सड़क नहीं बन रही और नगरपालिका प्लाटिंग वाले स्थानों पर सड़क बनवा रही है नगर पालिका के वार्ड पुरानी बाजार नई बस्ती में वार्ड महमूदाबाद खाक की सभासद प्रतिनिधि एक ठेकेदार भी है और नई बस्ती पुरानी बाजार में प्लाटिंग भी करते हैं ऐसे मकान तो मात्र दो तीन घर बनेगा जबकि जनता का कहना है कि नए प्लाटों की प्लॉटिंग के बीच सड़क बनवा कर नगरपालिका भू माफियाओं को बढ़ावा दे रही है सड़क बड़ी तेजी से बन रही है
जबकि किसी भी सरकारी धन से निर्माण कार्य से पूर्व बोर्ड लगवाना अनिवार्य होता है यहां पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा है नगर पालिका का धन नगर की जनता के लिए होता है जहां आबादी हो वहीं सड़क बना लिया बनानी चाहिए जहां बाद ही नहीं प्लाटिंग हो रही है वहां सड़क बनवाना पूर्णता गलत है ऐसे कार्यों पर पूर्णता रोक लगनी चाहिए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List