खड्डा मुख्य सड़क बन गया बूचड़खाना प्रशासन साधा चुप्पी

खड्डा मुख्य सड़क बन गया बूचड़खाना प्रशासन साधा चुप्पी

सड़क को अवैध रूप से कब्जा कर बूचड़खाना चलाई जा रही है


खड्डा,कुशीनगर।
आदर्श नगर पंचायत खड्डा में एक बहुत बड़ी समस्या यह है कि खड्डा-पडरौना मार्ग स्थित सुबाष चौक मेन सड़क को अवैध रूप से कब्जा कर बूचड़खाना चलाई जा रही है। जिससे आने जाने वाले लोगों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं यहा तक कि खड्डा नगर में बसे हुए लोगों को भी काफी दुःस्वरिया बढ़ गई है।
सरेआम सड़क पर सरेआम काटी बेची जा रही मांस मछलियों की फैल रही

गंदगी संक्रमित बीमारियों को दावत दे रही है। बूचड़खाने चला रहे दुकानदार बेफिक्र होकर धंधा चलाने में मस्त है। वही स्वास्थ्य महकमा भी चुप रहकर तमाशा देख रहा है।जब कि इस चौराहे की सड़क से शासन प्रशासन की वाहने इस रास्ते से गुजरती है। लेकिन इस पर पुलिस विभाग हो या स्वास्थ्य विभाग का ध्यान नही है।करोना संक्रमण का भयावह कालचक्र चला था जिसमें कितने लोगों ने इस कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा दी।

यह भी बताते चले कि खड्डा आदर्श नगर पंचायत में सफाई के नाम पर व्यवस्था ढीली पड़ गई है।जिससे नगर की सड़क  मोहल्लों में पटी गंदगी देख लोगो की सांसें अटकी हुई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel