
चपी पेट्रोल पंप के सामने विद्युत लोहे का लगा पोल दे रहा है मौत की दावत
लेकिन लगभग 3 साल हो चुके हैं। उस खंभे पर किसी का ध्यान नहीं जाता है।
उमेश तिवारी
रामनगर बाराबंकी
रामनगर तहसील न क्षेत्ररामनगर सूरतगंज रोड एचपी पेट्रोल पंप के सामने जर्जर विद्युत लोहे का पाइप में 11000 वोल्टेज बिजली की लाइन चालू है। और लोहे का जो खंबा है वह नीचे से छेद दिख रहे हैं। बराबर विद्युत विभाग कर्मचारी का आना जाना लगा रहता है।
लेकिन लगभग 3 साल हो चुके हैं। उस खंभे पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। कई बार क्षेत्रीय जनता ने भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया लेकिन नजरअंदाज करते हुए चले जाते हैं। कभी भी किसी वक्त या खंबा टूट कर गिर सकता है जिसमें बहुत बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। जबकि बराबर उसी से चार कदम दूरी पर टावर लगा हुआ है।
टावर के कर्मचारी बराबर रात दिन आना जाना लगा रहता है। लेकिन भी इस बिजली के खंभे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं अब देखना यह है की विद्युत विभाग कर्मचारी खंभे को बदलते हैं की वैसे ही वैसे या खतरा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बना रहेगा।
जनता का कहना है कि अगर इस खंभे से किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार विद्युत विभाग कर्मचारी व अधिकारीगण होंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List