बून्द बून्द पानी को मोहताज, ग्राम मुढारी के ग्रामवासी

सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे सरकारी अफसरशाही 


स्वतंत्र प्रभात 
 

महोबा ; कुलपहाड़ । महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुढारी के ग्रामीण पानी की बूंद बूंद को मोहताज हो गए है। मुढारी गॉव में काफी समय से पेयजलापूर्ति ठप्प पड़ी हुई है,जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजलापूर्ति के संबंध में जब ग्रामीणों ने जल निगम वालो से या संबंधित 


अधिकारियों से बात करने  की कोसिस की तो अधिकारियों ने उनकी कोई भी बात नही सुनी। गॉव वालो का कहना है कि पानी का बिल पूरा लिया जाता है पर पानी नही दिया जाता। पानी भरने के लिए गाँव वालो को गॉव के बाहर काफी दूर जाना पड़ रहा है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

गॉव वाले लगभग 20 से 25 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे है लेकिन न कोई नेता न कोई अधिकारी उनकी सुध लेने अभी तक वहाँ नहीं गया है।
गॉव वालो का कहना है कि सरकार विकास के बड़े बड़े वादे तो कर रही है 

पर जमीन पर हालात ऐसे है कि लोग पानी के लिए तरस रहे है,अगर यही विकास की परिभाषा है तो ऐसा विकास हमे नही चाहिए। क्या सरकार की छवि सरकार के ही अफसरशाही की वजह से धूमिल हो रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat