50 बीघा तिलहनी सब्जियों की फसल हुए पानी के कारण बर्बाद

50 बीघा तिलहनी सब्जियों की फसल हुए पानी के कारण बर्बाद

करीब 50 बीघा तिलहनी और सब्जियों की फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गई।


स्वतंत्र प्रभात 
 


स्वतंत्र प्रभात बांगरमऊ उन्नाव: गंगा नदी मे अचानक आई बाढ़ का पानी रोकने के लिए कुछ काश्तकारों ने जेसीबी मशीन से रातों-रात बंधा बना। जिससे करीब डेढ़ दर्जन काश्तकारों की करीब 50 बीघा तिलहनी और सब्जियों की फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गई।


गंगा कटरी क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर कट्टर निवासी राजू शुक्ला व बड़क्के शुक्ला निवासी फरीदपुर कट्टर तथा नंदराम पुत्र परमेश्वर निवासी ठाकुरियापुर ने मिलकर पड़ोसी राजस्व ग्राम खैरुद्दीनपुर स्थित गंगा नदी के किनारे लगभग 12 बीघा खेत ठेके पर लिया है। 


जिसमें आलू की फसल खड़ी है। इस समय गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई है। बाढ़ का पानी आलू की फसल में आने से रोकने के लिए राजू शुक्ला आदि ने शनिवार की रात जेसीबी मशीन से मिट्टी का ऊंचा बंधा बना डाला।


 बंधा से पानी का बहाव रुक जाने के चलते पड़ोसी ग्राम ठकुरिया पुरवा निवासी आदित्य जगन्नाथ, ऊदन तुलसी विक्रम मनोज सोबरन नन्हू व राम जी सहित करीब एक दर्जन किसानों की 50 बीघा तिलहनी और सब्जियों की फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गई।

 आज प्रातः जब बंधा बनाने से फसल डूब कर बर्बाद होने की सूचना काश्तकारों को मिली तो दोनों पक्ष मौके पर जा धमके। जिससे काश्तकारों के बीच खासा तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बंधा खुलवा कर मामला शांत कराया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel