गंगा पुल नही हुआ चालू तो करेंगे भूंख हड़ताल

गंगा पुल नही हुआ चालू तो करेंगे भूंख हड़ताल

संयुक्त पत्रकार वार्ता मे उक्त बात कही तथा आठ नवम्बर तक पुराने गंगा पुल को पुनः 



स्वतंत्र प्रभात


 उन्नाव/विगत 7 महीनो  से  शुक्लागंज के पुराने गंगापुल की बन्दी की कीमत शुक्लागंज, आसपास के गांव और उन्नाव के लोग जाम से जूझ कर अथवा दस किलोमीटर का चक्कर लगा कर चुका रहे हैं।कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, सदर विधान सभा के दावेदार राहुल जायसवाल नगर अध्यक्ष दीप नारायन द्वारा आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता मे उक्त बात कही तथा आठ नवम्बर तक पुराने गंगा पुल को पुनः 

चालू करने पर उसी गंगा पुल पर भूख हडताल शुरू करने की चेतावनी दी है तथा बताया कि शुक्ला गंज के साथ साथ इस पास के गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन रोजी रोटी कमाने के लिए साइकिल मोटर साइकिल ई रिक्शा चौपहिया वाहनों से कानपूर आते जाते हैं जहां स्थापित कर कारखानों ब्यापारिक प्रतिष्ठानों पर नौकरी कर रोजी रोटी कमाते है उन्नाव के  व्यापारी थोक मे सामान खरीदने के लिए रोज कानपूर आते जाते हैं

 लेकिन जबसे पुराना गंगा पुल बन्द है तब से कानपूर जाना और हिमालय पर चढ़ना दोनों बराबर हो गया है । सुबह शाम नये पुल पर इतना जाम लग जाता है कि लोग मजबूर होकर दस किलोमीटर का चक्कर लगा गंगा बैराज अथवा जाजमऊ पुल से आते जाते है बन्द पुल को लेकर पूरे शुक्ला गंज में आक्रोश ब्याप्त है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel