प्रधान व सेक्रेटरी की जेब ना गर्म होने पर पात्रों को किया अपात्र महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

साहब ऑफिस में बैठे ही बैठे जेब गर्म करते रहते हैं।


 स्वतंत्र प्रभात 
 


बिसवां-सीतापुर। मजदूरी करके जीवन यापन कर रही गरीब महिला को बनाया जा रहा अपात्र, नही दिया जा रहा आवास। महिला अधिकारियों के लगा रही बार बार चक्कर पर सुनने वाला कोई नही है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बिसवां के अंतर्गत ग्राम बालपुर पकरिया निवासिनी रामदेवी पति राम सागर अपनी फरियाद को लेकर दर-दर भटक रही है।सूत्र बताते है कि सेक्रेटरी साहब ऑफिस में बैठे ही बैठे जेब गर्म करते रहते हैं।


 प्रशासनिक अधिकारी भी इस महिला की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे है, बताया जाता है कि सेक्रेटरी का डिमांड पूरा ना कर पाने के कारण पात्र को अपात्र घोषित कर दिया गया है। इस मामले में गावँ के प्रधान जी भी कम दोषी नही है बताया जाता है कि प्रधान जी अपनी चुनावी रंजिश निकालने के कारण पात्र को अपात्र बता रहे हैं, महिला गरीब है और पेशे से महिला मजदूरी करती है जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही है।


अब देखना यह है की योगी सरकार में पीड़ित महिला को प्रधान व सेक्रेटरी के द्वारा आवास मिल पाता है या नहीं।


 

About The Author: Swatantra Prabhat