पहाड़ पर हुई झमाझम बारिश, उफनाई नदी बढ़ा बाढ़ का खतरा

पहाड़ पर हुई झमाझम बारिश, उफनाई नदी बढ़ा बाढ़ का खतरा

मिला कि दूसरी बार बाढ़ आने के खतरे को लेकर ग्रामीण भयभीत हो चले हैं।


स्वतंत्र प्रभात


 

शिव शम्भु सिंह


खड्डा कुशीनगर


नारायणी नदी में बाल्मीकि नगर बैराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़ने से एक बार फिर गांव में बाढ़ आने का खतरा मंडराने लगा है अभी पूर्व में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा भी नहीं मिला कि दूसरी बार बाढ़ आने के खतरे को लेकर ग्रामीण भयभीत हो चले हैं।

बताते चलें कि नेपाल पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा से नारायणी नदी में बाल्मीकि नगर बैराज से पानी का डिस्चार्ज 2 लाख 12 हजार 900क्यूसेक हो गया।


जिससे फिर एक बार नारायणी नदी उफान कर गई और महादेवा गांव के समीप कटान करना शुरू कर दिया है तथा नारायणी नदी पार के गांव मरिचहवा शिवपुर हरिहरपुर बसंतपुर आदि गांव की ओर पानी का बढ़ना शुरू हो गया है जिसको लेकर ग्रामीण भयभीत हो चले हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel