अंडरपास पुलिया के समीप लगा भीषण जाम।

जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी फजीहत झेलनी पड़ती है।


स्वतंत्र प्रभात।

मेजा,प्रयागराज।। 

नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं के गंगा स्नान को लेकर हो रहे आवागमन में मेजा रोड अंडर पासिंग पुलिया के समीप तिराहे पर भीषण जाम लगा हुआ है। बता दे कि सिरसा गंगा घाट पर आज आने जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर स्टेशन वाले रोड के तिराहे पर रास्ता संकरा होने की वजह से  जाम लगा हुआ है। जिससे राहगीरों घंटों हलाकान हो रहे है। वही स्थानीय लोग जाम छुड़ाने के लिए प्रयास कर रहे है।और उल्टी-सीधी गाड़ियो को सीधा कराने में लगे हुए है। देखा जाए तो यहां अक्सर जाम लगता है। जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी फजीहत झेलनी पड़ती है।

 रेलवे प्रशासन के द्वारा अंडर पासिंग पुलिया का निर्माण कराया गया था। जो लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। मेजा रोड सिरसा मार्ग पर रेलवे फाटक के जगह पर रेलवे द्वारा अंदर पासिंग पुलिया का निर्माण ‌कराकर रेलवे प्रशासन ने अपना काम निकाल लिया। लेकिन देखा जाए तो पुलिया के पास आए दिन जाम लगने की वजह से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। उक्त पुलिया की समस्या व तिराहे के पास लगने वाले जाम लोगों के लिए परेशानी हो गई है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat