
प्रशासन और प्रधान की मिलीभगत से पात्रों को नहीं मिल रहा आवास
प्रधान से आवास के बारे में बात किया तो पूर्व प्रधान मंगल प्रसाद को बरगलाने का प्रयास करने लगते थे
स्वतंत्र प्रभात
महमूदाबाद सीतापुर जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ग्राम मनिकापुर मजरे मिश्रिखा विकासखंड महमूदाबाद में आवासों को लेकर पत्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बताते चलें कि विकासखंड महमूदाबाद के ग्राम मनकापुर के मजरे मिश्रिखा के निवासी मंगल प्रसाद पुत्र राजाराम एक गरीब व विकलांग व्यक्ति है मंगल प्रसाद गांव में एक झोपड़ी डालकर रहता है कई बार पूर्व प्रधान से आवास के बारे में बात किया तो पूर्व प्रधान मंगल प्रसाद को बरगलाने का प्रयास करने लगते थे
जिससे मंगल प्रसाद पात्र होते हुए भी झुग्गी झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हो रहा मंगल प्रसाद ने वर्तमान प्रधान से आवास के बारे में बात कही तो प्रधान ने साइट खोलने पर जांच पड़ताल करके आवास प्रदान कर दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List