पंचायत भवन अधूरा पूर्व प्रधान डकार गए पूरा पैसा

पंचायत भवन अधूरा पूर्व प्रधान डकार गए पूरा पैसा

अधिकारियों की सांठगांठ से सरकार के धन का खूब किया गया बंदरबांट


स्वतंत्र प्रभात अधिकारियों की सांठगांठ से सरकार के धन का खूब किया गया बंदरबांट


उन्नाव (हसनगंज) अक्सर देखने को मिल रहा है ग्राम प्रधानों की तानाशाही की रवैया ग्राम प्रधान जीतने के पहले घर घर जाता है हाथ पैर छूकर विकास के दावे करके प्रधान तो बन जाते हैं लेकिन फिर प्रधान तानाशाही की रवैया अपनाने लगते हैं और विकास में पक्षपात करने लगते हैं विकास के नाम पर सरकार के धन का वीडियो सेक्रेटरी की मिलीभगत से खूब बंदरबांट करते हैं।ताजा मामला हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेमधीया का है


 जहां पर पूर्व प्रधान गोविंद द्विवेदी गांव में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया और सरकार के धन का खूब बंदरबांट किया जिसकी आए दिन प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खबरें देखने को मिलती रही पूर्व प्रधान गोविंद द्विवेदी की भ्रष्टाचारी के काले चिट्ठे एसडीम हसनगंज से लेकर जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से किसी प्रकार की पूर्व प्रधान पर उचित कार्रवाई नहीं की गई। 


वर्तमान चुनाव के कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान गोविंद द्विवेदी ग्राम पंचायत बनवाने के लिए पूर्ण रूप से पैसा सरकार के खाते से निकाल लिया लेकिन ग्राम पंचायत भवन आज भी अधूरा पड़ा हुआ है पूर्ण रूप से पंचायत भवन का कार्य नहीं कराया गया पंचायत भवन में मानक के अनुरूप कार्य कराए गए है बाहर से देखने में पंचायत भवन का नजारा कुछ और है और पंचायत भवन के अंदर जाने पर पूर्व प्रधान की हकीकत सामने नजर आती है


 जिससे साफ पता चलता है कि अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार के धन का खूब बंदरबांट किया गया है। लेकिन अभी तक पूर्व प्रधान के ऊपर किसी भी अधिकारी ने जांच नहीं की सभी उच्च अधिकारी अंधकार में डूबे रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel