बिजली विभाग मस्त बेचारे किसान त्रस्त

बिजली विभाग मस्त बेचारे किसान त्रस्त


स्वतंत्र प्रभात 


उन्नाव उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिजली न होने से किसानों का परिवार त्रस्त।बिजली विभाग के अफसर मस्त किसान पहले ही से ही बारिस को लेकर त्रस्त है और बिजली विभाग उन्हें और त्रस्त करने में लगे है आपको बता दे कि उन्नाव जिले में हरीगढ़ी मुस्तफा बाद बीरू गढ़ी नेपालपुर हसनगंज एव अन्य ऐसे कई गांव में तकरीबन 3 दिनों से लाइट गायब।पहले बारिश में डूबा अब पूरा जिला अंधकार में डूबा विभागीय अधिकारी सो रहे है उन्हें नही है 


आम जनता की फिक्र तीन दिन बीत जाने के पश्चात भी किसी के कान में यह भनक नही आई कि इतने गाँव मे लाइट की समस्या है वह उसे दूर की जाए सिर्फ कागजों में उपभोक्ताओं को लाइट 24 उपलब्ध कराई जा रही है।वरिष्ट पत्रकारों के सम्पर्क करने के उपरांत कोई प्रतिक्रिया नही। आपको बताते चले पिछले कुछ दिनों से मौसम किसानों की फसलों के विपरीत जा रहा है भारी बारिश से किसान बेहाल हो चुका है


 अब बारिस ने रहम किया तो विद्युत विभाग की कारस्तानी जारी।कुछ घरों के तो इन्वाइटर भी जवाब दे चुके है गाँव हुआ अंधेरे का शिकार।विधुत विभाग अधिकारी व कर्मचारी इतने लापरवाह कैसे हो सकते है यह समस्या एक गाँव की नही पूरे जिले की है अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन दूर नही जब किसान का गुस्सा विद्युत विभाग के अधिकारियों पर न फूटे।

About The Author: Swatantra Prabhat