जानवरों को मार्ग पर बांधकर मार्गो को किया जा रहा है अवरुद्ध

जानवरों को मार्ग पर बांधकर मार्गो को किया जा रहा है अवरुद्ध

ग्राम वासियों को आवाजाही करने में हो रही है कठिनाई


स्वतंत्र प्रभात 
 

उन्नाव कोतवाली  जहां एक तरफ सरकार कबजा और अतिक्रमण हटाने की बात कर रही है और अधिकारियों को वर्षों से फरमान भी जारी कर दिया है लेकिन आज भी दबंग व्यक्तियों द्वारा kdlb;ln'

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

मामला उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाला खेड़ा पतारी का है जहां पर दबंग ब्रह्मा परिवार के व्यक्तियों द्वारा आरसीसी मार्ग पर पालतू जानवर भैंस बकरी गाय आदि जानवर बांधकर आरसीसी मार्ग पर अपना हक जमा हुए मार्ग पर जानवर बांधने से आम लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

जब वहीं पर स्थानीय लोगों के मना करने पर दबंग बउआ पुत्र ब्रह्मा दिलीप पुत्र ब्रह्मा व्यक्ति मारामारी करने पर आमादा हो गया। दबंग व्यक्ति के परिवार वाले ग्राम वासियों की एक ना मानकर अपनी मनमानी कर रहे हैं और सरकारी मार्ग पर अवैध कब्जा करके अपना हक जमा हुए है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel