सात साल से बाट जोह रही पुलिया, ग्राम वासी परेशान
संशोधित होना था उसको संशोधित न करके उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है
स्वतंत्र प्रभात
महमूदाबाद-सीतापुर जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम। नेवादा, तकिया व केदारपुर को जाने वाले रास्ते पर भरहरमऊ के दक्षिण रजबहा पर पुलिया न होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस पुलिया के निर्माण को लेकर तकरीबन 7 वर्ष पूर्व वर्ष 2014 में तत्कालीन समाज कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने स्वतः संज्ञान लेटे हुए उन्होंने लेटरहेड पर अधिशासी अभियंता शारदा सहायक नहर सिंचाई विभाग बाराबंकी को भेजा था। जिस पर विभाग द्वारा पुलिया का स्टीमेट 1.80 लाख का बनाया गया और उसे जब अमली जामा पहनाया जाना था तभी एक आदेश और जारी किया गया कि उक्त पुलिया के निर्माण लागत में यह राशि कम है
जिसे संशोधित कर उसे अधिक लागत का बनाया जाये। तकरीबन 7 वर्ष बीत जाने के बावजूद इस पुलिया के निर्माण के लिए यहां के ग्रामवासी बाट जोह रहे है, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक नहर सिंचाई विभाग बाराबंकी प्रखंड बाराबंकी को प्रेषित पत्र जो दिनांकित 9/9/2021 है के माध्यम से विभाग को अवगत कराया गया है कि वर्ष 2014 मे जो पुलिया का स्टीमेट संशोधित होना था उसको संशोधित न करके उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है
, तथा संशोधित स्टीमेट को बनाकर अधीक्षक अभियंता सप्तम लखनऊ को प्रेषित नही किया गया, जिसके चलते पुलिया का आज सात वर्ष बाद भी निर्माण नही हो सका है। इस संबंध में ग्राम वासियीं का कहना है कि इस पुलिया के न होने से कई गावँ के आवगमन में काफी परेशान हो रहे है। गांव वासियों ने अपील की है कि पुलिया का तत्काल निर्माण कराया जाए।

Comment List