
पूर्व सभापति ने गांव में राहत सामग्री वितरण करवाने का किया मांग
पूर्व सभापति ने गांव में राहत सामग्री वितरण करवाने का किया मांग
स्वतंत्र प्रभात
पनियरा-महराजगंज। पनियरा क्षेत्र में पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय का लगातार दौरा जारी है उन्होंने शनिवार को पनियरा क्षेत्र के रोहिणी नदी के किनारे बसे संपूर्ण रूप से मैरून हुए गांव डोमरा, हरखपुरा, औरहियां, रानीपुर,लक्ष्मीपुर, जर्दी, रामनगर, लाला बड़हरा, सुचितपुर बघौना का दौरा करते हुए जिला प्रशासन महाराजगंज से मांग किया है कि इन गांव को जल्द से जल्द राहत सामग्री वितरण कराया जाए
यहां के बीमार लोगों को समय से जांच कर के दवा वितरण करने के साथ-साथ इस क्षेत्र में छिड़काव भी जल्द से जल्द कराया जाए ताकि जलजमाव के प्रदूषित पानी से यहां भयंकर बीमारी न फैलने पाए पूर्व सभापति ने लोक निर्माण विभाग से पनियरा कस्बे के सड़क के दोनों पटरी को जल्द से जल्द भरने का अनुरोध किया है इनके साथ उदय प्रताप नरकटहां, बिंदेश्वर निषाद प्रधान, श्रवण कुमार गुप्ता प्रधान, आकाश पाठक, इंदेश्वर मिश्रा, रमेश यादव प्रधान, सतीश चौहान प्रधान, शैलेश चौधरी ,साधु भारती, दिनेश निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List