जहांगीरगंज ब्लॉक में पंचायत सहायक एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर भर्ती में हुआ बड़ा फ्राड

जहांगीरगंज ब्लॉक में पंचायत सहायक एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर भर्ती में हुआ बड़ा फ्राड


रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकरनगर 

जनपद अंम्बेडकर नगर-
जिले के आलापुर तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर में मदैनिया ग्राम सभा मे पंचायत सहायक  एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर  भर्ती में बड़ा फ्रॉड सामने आया है। आपको बता दें कि ग्रामसभा  मदैनिया की कविता देवी ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मांगी जा रही 30000 की रकम ना देने पर नियुक्ति दूसरे की कर दी गई है। जोकि कविता देवी के पास निवास प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर की नकल मदैनिया ग्राम सभा की है। जिसमें कविता के पति की मौत कोविड-19 से कुछ दिन पहले हो गई थी। जिसका प्रमाण पत्र भी कविता देवी के पास है जोकि शासन का आदेश है। कि जिसकी जान कोविड-19 से गई है।

उसको प्रथम वरीयता पर रखा जाए लेकिन सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी शाशना देश की उड़ाते नजर आ रहे हैं।  जब कि ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार मौर्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह पात्र नहीं है यह बात कह कर शासनादेश बताकर उन्होंने बात को टाल दिया ऐसे में कविता देवी ने जिलाधिकारी अंम्बेडकरनगर से न्याय की गुहार लगाने पर बेबस  है।

About The Author: Swatantra Prabhat