जुर्माने की फैलाई अफवाह शिकायत पर हरकत में दरोगा, जांच के आदेश

जुर्माने की फैलाई अफवाह शिकायत पर हरकत में दरोगा, जांच के आदेश

आए दिन प्रतिबंधित पेड़ पर चल रहा आरा पुलिस व वन विभाग मौन नहीं हो रही कोई कार्यवाही



बाराबंकी।

 क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हौसला बंद वन माफियाओं के हौसले इतने पड़ गए हैं। वह थाने से चंद कदमों की दूरी कोठी चौराहा पर प्रतिबंधित करीब आधा दर्जन हरे-भरे नीम के पेड़ काट कर उठा ले गए। शिकायत से पूर्व वन दरोगा ने जुर्माने की कार्रवाई अफवाह फैला दी। लेकिन शिकायत पर बुधवार देर शाम तक वन दरोगा कार्रवाई से बचते रहे। वही नवागत थानाध्यक्ष पर थाना संभालते ही अवैध कटान शुरू कराने की चर्चा है।

मामला कोठी थाना से चंद कदमों की दूरी स्थित आर्यावर्त बैंक की गली से आगे प्लाट का है। जहां प्रतिबंधित हरे-भरे आम व नीम के कई वृक्ष लगे हुए हैं। 2 दिन पूर्व स्थानीय कस्बा निवासी वन माफिया व उसके एक रिश्तेदार के द्वारा हरे भरे  प्रतिबंधित दो से अधिक नीम के पेड़ काट कर उठा ले गए। इसकी शिकायत की खौफ से पूर्व ही वन दरोगा वीर भगत ने 18 हजार रूपये जुर्माना  की अफवाह फैला दी। लेकिन तहकीकात पर मालूम चला बुधवार तक प्रतिबंधित पेड़ों के काटने पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसकी ग्रामीणों ने विभागीय उच्चाधिकारियों से शिकायत किया।

 इस संबंध में हरख रेंजर संजय श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रतिबंधित पेड़ कटाने की सूचना पर जांच कराई जा रही है। वही वन दरोगा वीर भगत ने बताया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।  उधर, थाने से चंद दूरी पर हुई कटान से लोगों में नवागत थानाध्यक्ष मुन्ना सिंह द्वारा प्रतिबंधित पेड़ों को कटाने की विभागीय उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।  क्योंकि उनके चार्ज संभालते ही क्षेत्र में अवैध कटान शुरू किए जाने की चर्चा है।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel