समाधान दिवश में राजस्व विभाग की सर्वाधिक शिकायतें

समाधान दिवश में राजस्व विभाग की सर्वाधिक शिकायतें

समाधान दिवश में राजस्व विभाग की सर्वाधिक शिकायतें


स्वतंत्र प्रभात 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

चरखारी महोबा

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

 तहसील स्तरीय समाधान दिवस उपजिलाधिकारी चरखारी रमेश कुमार एंव सीओ उमेश चंद्र की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ। इस मौके पर पूर्ती विभाग 3,राजस्व विभाग 8,ईओ 3,पुलिस 5,डूडा 2,जलकल 1,विकाश 4,विधुत 2 कुल 29 प्रार्थनापत्र सम्मिलित हुये जिसमें 9 प्रार्थनापत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया

राजमंदिर निवासी एडवोकेट चंद्रिका प्रसाद मिश्रा ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मौजा ककरा में उनके भतीजे प्रदीप की 30 बीघे जमीन है जिसमें से 5 बीघे का विक्रय 4 लाख 40 हजार रुपये प्रति बीधा से 22 लाख रुपये में 14-10-2019 को अस्थौन निवासी राममूर्ती पत्नि मंगल सिंह को बेची थी जिसमें क्रेता द्वारा छल-कपट एवं साजिश से गाटा सं.156 रकबा 4.953 हे. का 1/6 अंश की जगह सम्पूर्ण जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। इस मौके पर बीडियो प्रशांत कुमार

तहसीलदार परशुराम पटेल एसएचओ शशिकुमार पांड़ेय, खरेला इस्पेक्टर अनूप कुमार पांडेय,वनक्षेत्राधिकारी महेन्द्र कुमार जैन, एसडीओ विद्युत हिमांशु यादव, खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत, चिकित्सा अधिकारी रामकिशोर, आदि रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel