बाढ़ से हो रहे कटान को लेकर ग्रामीणों ने किया ठोकर लगाने की मांग

बाढ़ से हो रहे कटान को लेकर ग्रामीणों ने किया ठोकर लगाने की मांग


स्वतंत्र प्रभात

महराजगंज। नौतनवां तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में ग्राम पंचायत महदेईया के टोला पंचडिहवा निवासी गौरी शंकर यादव पुत्र स्व चौथी यादव, रामवृक्ष यादव रामकुन्दन यादव, रणजीत साहनी, उमेश यादव, सहित आदि लोगों ने आयोजित  कार्यक्रम में पहुंचकर उच्च अधिकारियों को पत्र देकर रोहिनी नदी के बाढ़ के पानी से तेजी से हो रही कटान स्थल पर पत्थर लगवाने की मांग किया है।

पत्र में लोगों ने लिखा है की उपरोक्त ग्राम पंचायत के टोला पंचडिहवा की तरफ रोहिनी नदी तेजी से कटान कर रही है। गांव के कई लोगों का मकान रोहिनी नदी मे आए बाढ के पानी में बह गया है लेकिन सिंचाई विभाग और जिम्मेदार मौन बैठे हैं। जिसको लेकर लोगों ने तहसील दिवस में लिखित पत्र देकर ठोकर लगाने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat