
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर। जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए थाना समाधान दिवस का आयोजन सभी थानों में किया गया।कोतवाली अकबरपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण संभव हो। इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी थानों में महीने के दूसरे एवं चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। कोतवाली अकबरपुर में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 13 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग से 12, पुलिस विभाग से 01है। मौके पर 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 11 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, तहसीलदार अकबरपुर जयप्रकाश यादव, कोतवाल अमित सिंह, कानूनगो लेखपाल तथा कोतवाली के अन्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List