नगर पालिका की अनदेखी से पनप रहे हैं सैकड़ों बीमारियां

नगर पालिका की अनदेखी से पनप रहे हैं सैकड़ों बीमारियां

जिले के आला अधिकारी बने हुए हैं बेखबर



ifjoj
स्वतंत्र प्रभात 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

उन्नाव।एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला रहे हैं और नगर पालिका के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश भी पारित कर रहे है लेकिन वहीं पर नगरपालिका के

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी


 जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा गंदगी मल मूत्र एकत्र करके भयंकर किस्म की दुर्गंध और बीमारियां फैलाने का कार्य किया जा रहा है। और ठीक उसी जगह पर जिला अध्यक्ष शकुन सिंह की होल्डिंग लगी हुई है नगर पालिका के कर्मचारी जिला अध्यक्ष शकुन सिंह का स्वागत कचरे और कूड़े से कर रहे है।

उन्नाव शहर के वार्ड नंबर 25 चांदमारी उन्नाव हरदोई मार्ग के किनारे पर उन्नाव नगरपालिका द्वारा कचरा कूड़ा मल मूत्र एकत्र किया जाता है कचरा कूड़ा एकत्र होने से और कचड़े की सड़न से भयंकर किस्म की दुर्गंध का फैलाव हो रहा है


 और उस दुर्गंध से सैकड़ों बीमारियां फैल रही है कचरा कूड़ा इतना ज्यादा इकट्ठा हो गया है जिससे कि कूड़े की बड़े-बड़े ढेर लगे हुए या फिर यूं कहा जाए कूड़े की दीवार खड़ी कर दी गई है जिससे बरसात का पानी कचरे कूड़े से युक्त होकर मुख्य मार्ग उन्नाव हरदोई 


पर एकत्र हो रहा है जिससे कि मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो सकता है और उस दुर्गंध युक्त गंदे पानी से सैकड़ों बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है और इस मुख्य मार्ग पर इस कूड़े और गंदे पानी के जलभराव से प्रतिदिन हादसा होने का अंदेशा बना रहता है


 और ठीक उसी  के सामने जिला कारागार और पुलिस लाइन कॉलोनी भी है जिसकी दुर्गंध से पुलिस लाइन कॉलोनी के मासूम बच्चे और जिला कारागार के कैदी और आसपास क्षेत्र के नगर वासीयो को भयंकर बीमारियों की आशंका बनी हुई है


 लेकिन उन्नाव शहर के आला अधिकारी नगर पालिका जनप्रतिनिधि पूरी तरह से बेखबर है और एक बड़े हादसे और भयंकर बीमारियों के इंतजार में है।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel