
लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ कानपुर हाईवे पर हो रही है दिक्कत नहीं दे रहे हैं नगर निगम के अधिकारी ध्यान
ट्रांसपोर्ट नगर के अंतर्गत थाना सरोजिनी नगर क्षेत्र के नहीं दे रहे हैं नगर निगम वाले ध्यान सड़कों पर ज्यादा पानी भरने से हो रही लोगों को परेशानी
स्वतंत्र प्रभात
राजधानी /लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर के अंतर्गत थाना सरोजिनी नगर क्षेत्र के नहीं दे रहे हैं नगर निगम वाले ध्यान सड़कों पर ज्यादा पानी भरने से हो रही लोगों को परेशानी आने जाने में सड़क की दुर्दशा बहुत ही खराब है जबकि एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड की आवागमन मुख्य रूप से लोगों ने करते हैं लेकिन सरकार की इस पर कोई नजर नहीं यह सड़क लगता है कि सड़क नहीं बल्कि नदी नाला है आपको बता दें कि बुधवार की सप्ताहिक आलमबाग की बाजार आस पास के सभी शहरों के लोग आपको बता दें कि आना-जाना करते हैं ऐसे में लोगो
कठिनाई का सामना करना पड़ता है सड़क पर इतनी घटना है जो महीने दिन तक पानी सूखता नहीं है वह सड़क कोई और नहीं लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क है ना तो नगर निगम वाले ध्यान दे रहे हैं ना सरकार ध्यान दे रही है ऐसे लोग को क्या बताया जाए चुनाव का समय आता है तो कोई नेताओं ने लोगों को कोई विश्वास दिलाते हैं की बिजली लाइनवपान व्यवस्था तो रोड सड़क यह सब हमारे कार्यकाल होगा लेकिन आज सरकार आंख मूंद कर बैठे हैं आज कोई नेताओं को कहीं नजर नहीं आता हम लोग बिजली पानी तथा सड़क के बिना तरस रहे हैं आंसू पर सरकार की कोई नजर नहीं है कि क्या हाल है सड़कों का वाह सरकार क्या तुम्हारे कार्यकर्ता हाय
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List