
स्वास्थ्य विभाग की कड़ी लापरवाही के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का उठाना पड़ता है सामना
सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं तैनात हुए डॉक्टर
स्वतंत्र प्रभात
हैदरगढ़ बाराबंकी। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते इन स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मी तैनात नहीं हैं। जहां पर तैनात भी हैं वहां आते नहीं हैं? जिसके कारण ग्रामीणों को मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ रहा हैं। मामला हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दतौली चंदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज का हैं।
जहां पर करोड़ों खर्च कर सरकार ने स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिया लेकिन यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी नदारद रहते हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं। कि यहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी कभी नहीं दिखाई पड़ते मात्र एक सफाई कर्मी के सहारे स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा हैं। अगर कोई मरीज दवा लेने आता है तो उसे बहाना बनाकर यह बता दिया जाता है कि डॉक्टर की ड्यूटी सीएचसी हैदरगढ़ में लगी है लेकिन वास्तविकता यह है कि डॉक्टर यहां आते ही नहीं हैं ग्रामीण मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को विवश हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List