पार्षद की शिकायत पर नगर आयुक्त व महापौर की चुप्पी नहीं कोई समाधान

पार्षद की शिकायत पर नगर आयुक्त व महापौर की चुप्पी नहीं कोई समाधान

तो वह ₹1000 का गैस सिलेंडर कहां से भराएगा महंगाई इतनी ज्यादा हो चुकी है की गरीब लोगों का जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो चुका है


राजधानी लखनऊ के कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड पार्षद बादशाह गाजी से जो हमारी स्वतंत्र प्रभात मीडिया की टीम से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है जब से कोई काम नहीं हुआ नोटबंदी हुई कोरोना महामारी से लोग सड़कों पर भूखे प्यासे मरे रहे थे उन्होंने राशन की दुकान पर मुफ्त गेहूं चावल बांटा तो क्या गेहूं चावल से पेट भरता है उसके बच्चों को दूध भी चाहिए एक दिहाड़ी मजदूर जो ₹300 प्रतिदिन मजदूरी करता है

 तो वह ₹1000 का गैस सिलेंडर कहां से भराएगा महंगाई इतनी ज्यादा हो चुकी है की गरीब लोगों का जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो चुका है उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जो महंगाई को लेकर कहा करती थी सबका साथ सबका विकास तो नहीं हुआ सबका साथ सबका विनाश जरूर हो गया है उन्होंने बताया कि जब केंद्र में उनकी सरकार नहीं थी कांग्रेस की सरकार थी तो उनके नेता गैस सिलेंडर थाली और प्याज लेकर बड़ा मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार के ऊपर व हमारी समाजवादी पार्टी के बहुत बातें किया करते थे कि आज कहां है महिला सुरक्षा हमारी मां बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है आज महिलाएं कहीं ग्रामीण क्षेत्र में जाती हैं उनके साथ अभद्रता की जाती है कोई सुनने वाला नहीं है हमारा देश बर्बादी की कगार पर है

 रोज काम करने वाले लोग बेरोजगार हो चुके हैं जो भी मुद्दे की बात होती है वह कहीं नहीं है शिक्षा बेरोजगारी व स्वास्थ्य पर कोई बात नहीं होती उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस प्रकार से सरकार चला रहे हैं समझ नहीं आ रहा उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि उनके घर के सामने एक महिला रहती थी उनको ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई उन्होंने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने अपने कार्यकाल मैं जितना काम किया शायद ही किसी सरकार ने इतना काम किया होगा उन्होंने कितनी अच्छी पार्क दी एक्सेसबे अंतर्राष्ट्रीय इकोन स्टेडियम बनवाने का कार्य किया उन्होंने बताया जब हमारी सरकार थी तो हम पार्षद भी नहीं थे तब भी हम पत्र भेजा करते थे रोड नाली खड़ंजा को साफ होता था जिस दिन कह देते थे उसी दिन काम होता था जब बच्चे हाई स्कूल इंटरमीडिएट पास करते थे

राजधानी लखनऊ के कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड पार्षद बादशाह गाजी

तो उसे उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए साइकिल व लैपटॉप दिया जाता था अगर मैं उनके कामों को गिनाने बैठा तो कई महीने गुजर जाएंगे और बात खत्म नहीं होगी भारतीय जनता पार्टी ने देश के लोगों को सिर्फ बांटने का कार्य किया है और यही इनका एजेंडा है उन्होंने बताया कि महापौर संयुक्ता भाटिया में वार्ड निधि देती है लेकिन जो हमें 14वा वित्त स्थापना निधि जर्नल हेड है उसे बंद कर दिया है जो हमारे वार्ड विकास निधि है उसी से हम रोड नाली खड़ंजा का काम कराते हैं मैं 1 साल से पीड़ित हूं आर्यन ग्रुप की संस्था वह ना ही दिवाली होली ईद बकरीद पर कोई भी सफाई का काम नहीं करती है ना ही उन्हें हटाया जा रहा है उन्होंने बताया कि गंदगी की 100 से अधिक फोटो मैंने स्वयं नगर आयुक्त जी को पहुंचाई तो उन्होंने उसका कोई संज्ञा नहीं किया उन्होंने कहा महापौर जी से बात कर लीजिए और महापौर जी से बात हुई तो उन्होंने कहा नगर आयुक्त जी से बात कर लीजिए लगातार में आर्यन ग्रुप को हटाने की बात कर रहा हूं आर्यन ग्रुप को हटाया नहीं जा रहा त्राहि-त्राहि मची है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी क्लीन भारत ग्रीन भारत बनाने की बात करते हैं यह क्लीन भारत ग्रीन भारत प्लाट में गंदगी भरी पड़ी है नालियां साफ-सफाई को कोई पूछने वाला नहीं है उनके लिए मैंने नगर आयुक्त जी को पत्र भी लिखा वह आर्यन ग्रुप संस्था सिर्फ 2 दिन के लिए हटाई गई और फिर से दोबारा लगा दिया गया मैं यह पूछना चाहता हूं महापौर जी से व नगर आयुक्त जी से आपके ऊपर ऐसे कौन सा दबाव है जो कि आप इस आर्यन ग्रुप का जो काम करने वाली संस्था नहीं है उसको हटाया जाए और उसकी जगह कोई ऐसी संस्था लगाई जाए जो अच्छा काम करे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel