
दबंगों ने ग्रामीणों के खलिहान में जबरन कब्जा कर छायादार वृक्षों को कटवाया
तहसील क्षेत्र के थाना सिसोलर के ग्राम खैरी निवासी जगतपाल पुत्र दुल्ही ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया
मौदहा(हमीरपुर)-
गांव के दबंगों ने ग्रामीणों के खलिहान में जबरन कब्जा कर उसमें खड़े छायादार वृक्षों को कटवाया पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे लगाई न्याय की गुहार
तहसील क्षेत्र के थाना सिसोलर के ग्राम खैरी निवासी जगतपाल पुत्र दुल्ही ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी ग्राम सभा खैरी में ही उनका खलिहान है और जहां पर देशी बबूल तथा नीम के हरे व छायादार वृक्ष लगे थे जिस पर गांव के दबंगों चौधरी वीरेंद्र पुत्र देशराज, नवनीत पुत्र भगवानदीन व मुन्नीलाल पुत्र धनीराम आदि ने पुरानी रंजिश के चलते उनके खलिहान पर कब्जा कर वहां खड़े हरे छायादार वृक्षों को कटवा दिया और जब वह व उसके परिजन इस बात का विरोध करते हुए खलियान पहुंचे
तो देखा कि उक्त लोगों ने उनके खलिहान में अवैध रूप से कब्जा कर वहां खड़े हरे छायादार वृक्षों को भी मौत के घाट उतार रखा है और पूरे खलिहान को तारबाडी कर दिया और उनके वहां पहुंचने पर उनके साथ गाली गलौज कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वहां से जाने के लिए मजबूर कर दिया अंततः थक हार कर पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे न्याय की गुहार लगाई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List