अन्न महोत्सव कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सहसों सहित विधायक ने किया निःशुल्क राशन वितरण

अन्न महोत्सव कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सहसों सहित विधायक ने किया निःशुल्क राशन वितरण

‌सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना के तहत बृहस्पतिवार को विकास खण्ड सहसों क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिगहियां व ग्राम पंचायत मनेथू में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे



‌स्वतंत्र प्रभात
‌फूलपुर, प्रयागराज


‌फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड‌ सहसों व फूलपुर के गांवों में बृहस्पतिवार को क्षेत्र के विधायक प्रवीण पटेल व ब्लाक प्रमुख फूलपुर विपेन्द्र सिंह तथा ब्लाक प्रमुख सहसों गीता सिंह ने अपने क्षेत्र के गांव में आयोजित अन्न महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन पैकेट वितरित किए।

‌सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना के तहत बृहस्पतिवार को विकास खण्ड सहसों क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिगहियां व ग्राम पंचायत मनेथू में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक फूलपुर ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बिंदुवार बताते हुए कहा कि मौजूदा भारत देश की केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए जनता को हर तरह से लाभान्वित करने का काम कर रही है।

ब्लाक प्रमुख गीता सिंह ने कहा कि क्षेत्र की विकास संबंधी समस्यायों को दूर कर क्षेत्र का विकास करने के लिए हम और हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में नोडल अधिकारी द्वारिकानाथ पाण्डेय ने कहा कि कोटेदार राशन वितरण करने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और निर्धारित समय पर राशन वितरण करते हुए लाभार्थी को उसका लाभ पहुंचाएं जिससे कि किसी को परेशानी न हो।

इस मौके पर सुभाष मिश्रा, राकेश सिंह, अनूप सिंह उर्फ अन्नू,श्यामलाल पटेल, प्रबंधक विजय पाल, मिथिलेश कुमार शुक्ला, रविंद्र पटेल, जंगबहादुर पटेल, रवि सिंह,अतीन्द्र मिश्रा, अशोक चौधरी,बालकांत शुक्ला,प्रधानपति सुरेश जायसवाल व प्रधानपति कमलेश कुमार बिंद, इफ्को चौकी की पुलिस टीम अर्जुन यादव व सत्रजीत सिंह, सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों की उपस्थिति रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel