बिजली कटौती से नाराज विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, कार्यवाई की मांग

ऊर्जा मंत्री को भेजे गए पत्र में विधायक अनीता कमल ने दर्शाया है कि विधानसभा क्षेत्र आलापुर में शासन के मंशानुरूप विद्युत की आपूर्ति नहीं हो रही है


 

आनंद  मोहन
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।

आलापुर अम्बेडकरनगर जिले के आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में विद्युत बदहाली पर स्थानीय भाजपा विधायक अनीता कमल ने नाराजगी जताई है।विधायक अनीता कमल ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र लिखकर विद्युत बदहाली के लिए जिम्मेदार अधिशाषी अभियंता आलापुर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।

ऊर्जा मंत्री को भेजे गए पत्र में विधायक अनीता कमल ने दर्शाया है कि विधानसभा क्षेत्र आलापुर में शासन के मंशानुरूप विद्युत की आपूर्ति नहीं हो रही है। विधानसभा क्षेत्र में विगत 1 माह से लो वोल्टेज एवं बदहाल विद्युत आपूर्ति की समस्या से ग्रामीण बेहद परेशान हैं‌।उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे की विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए जबकि आलापुर विधानसभा क्षेत्र में 10 घंटे ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो पा रही है। विधायक अनीता कमल ने मामले में अधिशाषी अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

About The Author: Swatantra Prabhat