बोले : ग्रामीण कब तक करना पढ़ेगा इन्तजार गांव की मुख्य सड़क को हाइवे तक

बोले : ग्रामीण कब तक करना पढ़ेगा इन्तजार गांव की मुख्य सड़क को हाइवे तक

 अलीगढ़ बड़ा हाईवे से गांव गुरैठा खादर के बाई पास होते हुए पश्चिम दिशा मे मुबारिजपुर को जोड़ने वाला कच्चा लिंक मार्ग है


अमरोहा  मुबारिजपुर ।

ग्रामीणो ने न्याय की मांग करते हुए केन्द्र सरकार या प्रदेश सरकार से गांव की मुख्य सड़क को हाईवे तक पक्की कराने की मांग उठाई है बोले ग्रामीण कब तक इन्तजार करना पढ़ेगा हाईवे तक पक्की सड़क कराने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओ के तहत घोषणाएं होती रही है

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

आजादी के 73 साल बीतने के वाद भी गांव की मुख्य सड़क को पक्की सड़क मे नही बदला गया हाईवे से जुड़ने वाला गांव का मुख्य मार्ग गड्डो मे तब्दील हो गया मार्ग पर बाहन चलाना दूभर है शासन के द्वारा हाईवे से जुड़ने वाले गांव के सम्पर्क मुख्य मार्ग का निर्माण प्रमुखता से करने के निर्देश लगभग दशको पहले मिल चुके है लेकिन अभी तक इस सड़क पर कोई नही हुई है सुनबाई बरसात आते ही यहां के ग्रामीण संकट की घड़ी आ जाते है लोक निर्माण विभाग की अनदेखी से मुख्य मार्ग पर बारिस का पानी पूरी तरह से जमा हो जाता है

नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी  Read More नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी 

स्थिति को देखते हुए नेताओ ने यह गांव को गोद लेने की बात भी कही बताया कि सबसे पहले गुरैठा खादर के बाई पास होते हुए मुबारिजपुर गांव के मुख्य मार्ग को अलीगढ़ हाईवे लिंक से जोड़ा जाएगा इसके बाद अभी तक मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नही किया गया यहां के ग्रामीणो को लंबी दूरी तय कर पहुँचना पढ़ रहा है

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

 अलीगढ़ बड़ा हाईवे से गांव गुरैठा खादर के बाई पास होते हुए पश्चिम दिशा मे मुबारिजपुर को जोड़ने वाला कच्चा लिंक मार्ग है इस मार्ग का निर्माण लोगो के मांग के बाबजूद अभी तक नही हो सका है ।
जिससे लोगो को बरसात के दिनो मे काफी कठनाईयां होती है लंबी दूरी तय कर गंतव्य तक पहुँचते है ग्रामीणो ने बताया कि सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है प्रत्येक ग्राम पंचायत को हाइवे लिंक मार्ग से जोड़ा जा रहा है लेकिन मुबारिजपुर गांव अभी तक हाईवे लिंक से नही जुड़ा है

 यहा के ग्रामीण सुविधाओ को तरस रहे है उत्तर प्रदेश सरकार गांव की कच्ची सड़को को पक्की सड़क से जोड़ने का काम कर रही है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नही हुआ है गांव के हाईवे तक की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है एकत्र ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री योजना के तहत कच्ची सड़क से पक्की सड़क कराने की मांग उठाई है ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel