बोले : ग्रामीण कब तक करना पढ़ेगा इन्तजार गांव की मुख्य सड़क को हाइवे तक

बोले : ग्रामीण कब तक करना पढ़ेगा इन्तजार गांव की मुख्य सड़क को हाइवे तक

 अलीगढ़ बड़ा हाईवे से गांव गुरैठा खादर के बाई पास होते हुए पश्चिम दिशा मे मुबारिजपुर को जोड़ने वाला कच्चा लिंक मार्ग है


अमरोहा  मुबारिजपुर ।

ग्रामीणो ने न्याय की मांग करते हुए केन्द्र सरकार या प्रदेश सरकार से गांव की मुख्य सड़क को हाईवे तक पक्की कराने की मांग उठाई है बोले ग्रामीण कब तक इन्तजार करना पढ़ेगा हाईवे तक पक्की सड़क कराने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओ के तहत घोषणाएं होती रही है

आजादी के 73 साल बीतने के वाद भी गांव की मुख्य सड़क को पक्की सड़क मे नही बदला गया हाईवे से जुड़ने वाला गांव का मुख्य मार्ग गड्डो मे तब्दील हो गया मार्ग पर बाहन चलाना दूभर है शासन के द्वारा हाईवे से जुड़ने वाले गांव के सम्पर्क मुख्य मार्ग का निर्माण प्रमुखता से करने के निर्देश लगभग दशको पहले मिल चुके है लेकिन अभी तक इस सड़क पर कोई नही हुई है सुनबाई बरसात आते ही यहां के ग्रामीण संकट की घड़ी आ जाते है लोक निर्माण विभाग की अनदेखी से मुख्य मार्ग पर बारिस का पानी पूरी तरह से जमा हो जाता है

स्थिति को देखते हुए नेताओ ने यह गांव को गोद लेने की बात भी कही बताया कि सबसे पहले गुरैठा खादर के बाई पास होते हुए मुबारिजपुर गांव के मुख्य मार्ग को अलीगढ़ हाईवे लिंक से जोड़ा जाएगा इसके बाद अभी तक मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नही किया गया यहां के ग्रामीणो को लंबी दूरी तय कर पहुँचना पढ़ रहा है

 अलीगढ़ बड़ा हाईवे से गांव गुरैठा खादर के बाई पास होते हुए पश्चिम दिशा मे मुबारिजपुर को जोड़ने वाला कच्चा लिंक मार्ग है इस मार्ग का निर्माण लोगो के मांग के बाबजूद अभी तक नही हो सका है ।
जिससे लोगो को बरसात के दिनो मे काफी कठनाईयां होती है लंबी दूरी तय कर गंतव्य तक पहुँचते है ग्रामीणो ने बताया कि सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है प्रत्येक ग्राम पंचायत को हाइवे लिंक मार्ग से जोड़ा जा रहा है लेकिन मुबारिजपुर गांव अभी तक हाईवे लिंक से नही जुड़ा है

 यहा के ग्रामीण सुविधाओ को तरस रहे है उत्तर प्रदेश सरकार गांव की कच्ची सड़को को पक्की सड़क से जोड़ने का काम कर रही है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नही हुआ है गांव के हाईवे तक की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है एकत्र ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री योजना के तहत कच्ची सड़क से पक्की सड़क कराने की मांग उठाई है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel