कोटेदार की मनमानी के चलते लगाना पड़ता है गरीबों को चक्कर

कोटेदार की मनमानी के चलते लगाना पड़ता है गरीबों को चक्कर

गरीबों द्वारा दी जा रही कोटेदार को बददुवाए लगातार पांच दिनों से किया जा रहा है वापस पूर्ति निरीक्षक खाऊ कमाऊ नीति के चलते ग्रामीढो में आक्रोश रामनगर बाराबंकी रामनगर ब्लॉक रामनगर क्षेत्र पंचायत गोबरहा क्षेत्र गांव खोजाहान पुर कोटेदार माया देवी ने अपने घर पर सरकारी गल्ला बांटने का कोटा खोल रखा है ।

गरीबों द्वारा दी जा रही कोटेदार को बददुवाए लगातार पांच दिनों से किया जा रहा है वापस

पूर्ति निरीक्षक खाऊ कमाऊ नीति के चलते ग्रामीढो में आक्रोश

रामनगर बाराबंकी

रामनगर ब्लॉक रामनगर क्षेत्र पंचायत गोबरहा क्षेत्र गांव खोजाहान पुर कोटेदार माया देवी ने अपने घर पर सरकारी गल्ला बांटने का कोटा खोल रखा है । जिसमें अवध बिहारी छोटा रजना पुर निवासी माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री द्वारा फ्री गला देने का आदेश जारी किया गया है।  जिसमें प्रार्थी ने राशन को लेने के लिए कोटेदार माया देवी के दरवाजे पर कई बार चक्कर लगा चुका है । और भी कह रहा है की हम बीमार आदमी कई बार आकर फ्री राशन जो माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेशानुसार आदेश पारित किया गया है ।

उस संबंधित में हम सरकारी राशन लेने कई बार आपके यहां आ चुके हैं।  लेकिन फ्री राशन मिलना तो दूर कोटेदार माया देवी के परिवार वाले रोज कोई ना कोई बहाना बताकर वापस कर देते और जब पूर्ति निरीक्षक रामनगर कार्यालय पर कई बार शिकायत किया लेकिन मौखिक शिकायत सुनकर पूर्ति निरीक्षक यही आश्वासन देकर कह देते हैं।  कि आप जाइए मैं जांच करके आपको राशन दिलाऊंगा पूर्ति निरीक्षक रामनगर अधिकारी कई सालों से रामनगर कार्यालय पर बैठे हुए हैं । और उनका कहना है।  कि मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा हमारी ऊपर तक पहुंच है जनता द्वारा बताया जा रहा है कि जिसको जो शिकायत करना हो जाकर कर दे यहां तक जनता ने बताया है । की पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर कार्डधारक को अपने नाम बड़वाने हो तो भी वहां पर रुपया लिया जाता है ।

लेकिन इन शिकायतों को उच्च अधिकारी नजरअंदाज करते हुए एप्लीकेशन को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है । अवध बिहारी का कहना है कि अगर मेरी शिकायत का निस्तारण ना हुआ तो हम उच्च अधिकारियों के पास जाकर के शिकायत करेंगे अगर उच्च अधिकारी भी निस्तारण नहीं कराते हैं तो हम माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कार्यालय पहुंचकर फ्री राशन जो सरकार द्वारा आदेश किया गया है।  अपना हक लेने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय पर  पहुंच कर शिकायत करूंगा और न्याय की प्रतीक्षा करूंगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel