रासी गांव में बजबजाती नालियों को साफ न करने से लगा गंदगी का अंबार

रासी गांव में बजबजाती नालियों को साफ न करने से लगा गंदगी का अंबार

जिसके चलते ग्रामीणों ने थक हार कर पूरे मामले की शिकायत डीपीआरओ से की है,


महराजगंज रायबरेली।।

जहां एक तरफ देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर लगातार जोर दे रही है, वहीं  महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के पुरासी गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, यहां तैनात सफाई कर्मचारी  अफसार अहमद उर्फ बबलू जो की पुरासी गांव की बजबजाती नालियों की साफ सफाई ना करके ब्लाक मुख्यालय  पर सारा दिन कुछ नेताओं का पिछलग्गू बनकर उनकी चरण वंदना में लगा रहता है, इस भ्रष्ट  सफाई कर्मचारी की ऊंची पहुंच के चलते महराजगंज ब्लॉक मुख्यालय में बैठे बीडियो और एडीओ पंचायत भी इसकी कारगुज़ारियों को जानते हुए भी अंजान बने बैठे हैं, मानो इस सफाई कर्मचारी की ऊंची पहुंच के आगे ये अधिकारी नतमस्तक हो

जिसके चलते ग्रामीणों ने थक हार कर पूरे मामले की शिकायत डीपीआरओ से की है, मामले का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ ने लापरवाह और नेताओं का पिछलग्गू बना सफाई कर्मचारी अफसार अहमद उर्फ बबलू के खिलाफ  जांच के आदेश दिए हैं, बताते चलें कि महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र के पुरासी गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है बज  बजाती नालियां और गांव की गलियां कीचड़ से भरी पड़ी है, गांव निवासी राम प्रकाश मिश्रा रामदास अमित कुमार गंगा प्रसाद रामबालक आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में बारिश सीजन में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है,

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

गांव की बज बजाती नालियों से संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है, नालियां चोक होने के कारण गांव में लगे इंडिया मार्का नलो के आसपास कीचड़ और पानी भरा हुआ है, गांव में तैनात सफाई कर्मचारी अफसर अहमद बबलू कभी गांव की तरफ झांकने तक नहीं आता है, वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीनों पूर्व जिले के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गांव का भ्रमण किया गया था  गंदगी का अंबार देखकर सीडीओ का माथा ठनक गया था तथा जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए इस सफाई कर्मचारी को हटाने के निर्देश दिए गए थे बाद में इस भ्रष्ट सफाई कर्मचारी को हरचंदपुर ब्लाक से संबद्ध कर दिया गया था

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

परंतु अपनी ऊंची पहुंच और रसूख के बलबूते पुनः महराजगंज ब्लॉक मैं ज्वाइन कराके पुरासी गांव को ही चयनित कराने में सफल रहा और फिर अधिकारियों और नेताओं की चरण वंदना में व्यस्त हो गया है,  वही मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि सफाई कर्मचारी अफसार अहमद उर्फ बबलू  की जांच कराई जाएगी लापरवाही मिलने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel