भूखे को भोजन खिलाएंगे नहीं - मैकूपुरवा में आवास का घोटाला

भूखे को भोजन खिलाएंगे नहीं - मैकूपुरवा में आवास का घोटाला

लेकिन गरीब अपने झोपड़ियों में रहने को मजबूर है । आखिरकार अब किसे सुनाए अपनी दास्तान ।


महसी बहराइच।
बहराइच जिले के विकासखंड महसी  अंतर्गत ग्राम सभा मैकूपुरवा में ग्राम प्रधान कर रहे सरकारी धन का दुरुपयोग अपात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा प्रधानमंत्री आवास जबकि पात्र व्यक्तियों का नाम सूची से अलग कर दिया गया कुछ दिन पूर्व सेक्रेटरी रहे विजय कुमार पांडे में धांधली की सारी हदें पार कर आवास में सैकड़ों पात्र व्यक्तियों को अपात्र घोषित कर दिया
इसके बाद सेक्रेटरी पद पर अटल बिहारी ने भी प्रधान की मिलीभगत से एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास दिया है जोकि खुद में एक सक्षम व्यक्ति है जिसके पास महिंद्रा बोलेरो भी है जिसका नाम अवध राम शुक्ला पुत्र पंचराम शुक्ला है जिसकी गाड़ी नंबर UP 43 F 1697 व UP 40R3875 जोकि स्वराज 744 ट्रैक्टर का नंबर है वही पर UP 40 AT 3104 मोहित गुप्ता के नाम है  और इन लोगो को सेक्रेटरी व प्रधान के मिली भगत से आवास दिया जा रहा है जब कुछ लोग प्रधान प्रत्याशी भी रह चुके है इससे साफ पता चलता है कि यह एक कोई नया मामला नहीं
जबकि योगी सरकार भ्रष्टाचारियों को उसको रियों के खिलाफ बड़े से बड़े कानून के तहत कार्रवाई करने की बात करती है लेकिन सिर्फ कागजों पर हकीकत मैकूपुरवा के गरीब परिवार ही बयां करते हैं यहां तक की जिनके घर मकान पक्के बने हैं उनको सेक्रेटरी प्रधान की मिलीभगत से पक्के मकान दिए जाते हैं सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं
लेकिन गरीब अपने झोपड़ियों में रहने को मजबूर है । आखिरकार अब किसे सुनाए अपनी दास्तान । करीब अपनी फरियाद लेकर जाता है तो कोई भी अधिकारी कर्मचारी मिलना नहीं चाहता है उसके पास एक नया बहाना है के समय कोरोना चल रहा है अब बेचारे ग्रामीण अपनी फरियाद किसको सुनाएं क्या कुछ होगा अब ग्राम सभा में बदलाव या फिर इसी प्रकार से प्रधान सेक्रेटरी के मिलीभगत से होगा भ्रष्टाचार
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel