धरने पर बैठे पीड़ित परिवार को सांसद ने न्याय के लिए दिया आश्वासन

बाराबंकी । तहसील सिरौलीगौसपुर के ग्राम तासीपुर वि0ख0 दरियाबाद में विगत चार दिन पहले इलाज के अभाव में संदीप शुक्ला की 6 माह की पुत्री नित्या की मृत्यु हो गयी थी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने आज पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया तथा पीड़ित परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी

बाराबंकी । तहसील सिरौलीगौसपुर के ग्राम तासीपुर वि0ख0 दरियाबाद में विगत चार दिन पहले इलाज के अभाव में संदीप शुक्ला की 6 माह की पुत्री नित्या की मृत्यु हो गयी थी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने आज पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया तथा पीड़ित परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए

जिलाधिकारी बाराबंकी से फोन पर वार्ता करके तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक क्षतिपूर्ति एवं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु निर्देशित किया । तद्परान्त परिवार व क्षेत्र के लोगों द्वारा विगत 4 दिनों से दिए जा रहे धरने पर पहुँच कर उनकी बाते सुनी तथा उनको न्याय दिलाने हेतु फोन पर जिलाधिकारी को निर्देशित किया ।

जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आपके पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल मैंने जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेज दी है । जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी । इसके बाद माननीय सांसद जी द्वारा धरना स्थल पर बैठे सभी लोगों को पानी पिलाकर धरना समाप्त कराया । तथा सांसद जी ने कहा कि हम सब लोग पीड़ित परिवार के साथ है ।

इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सिरौली गौसपुर संतोष पांडेयए भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष राम प्रकाश श्रीवास्तवए नवीन सिंह राठौर भाजपा नेताए शिवकुमार शर्मा कुलदीप मिश्राए आशुतोष अवस्थी ए सौरभ शुक्लाए अभिषेक शुक्लाए दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहें ।

About The Author: Swatantra Prabhat