
पांच दिनो से जला ट्रांसफार्मर, विधुत विभाग के जिम्मेदार बे खबर
उपभोक्ता उमस भरी गर्मी से बने रहने को मजबूर गोला गोरखपुर।गोला विद्युत उप केन्द्र अंतर्गत पड़ौली गांव का 63 केबीए ट्रांसफार्मर पांच दिन से जला पड़ा है। लेकिन विद्युत विभाग बे खबर होकर बैठा है ।जिससे उपभोक्ताओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।इस ब्यवस्था से उपभोक्ताओं मे भारी आक्रोश ब्याप्त है।बताते चले
उपभोक्ता उमस भरी गर्मी से बने रहने को मजबूर
गोला गोरखपुर।गोला विद्युत उप केन्द्र अंतर्गत पड़ौली गांव का 63 केबीए ट्रांसफार्मर पांच दिन से जला पड़ा है। लेकिन विद्युत विभाग बे खबर होकर बैठा है ।जिससे उपभोक्ताओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।इस ब्यवस्था से उपभोक्ताओं मे भारी आक्रोश ब्याप्त है।बताते चले कि जहां एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसफार्मर जलने के चौबीस घंटे भीतर उसे बदलने का फरमान जारी किया गया है।
वहीं गोला पावर हाऊस पर इस फरमान का कोई असर नही दिखाई पड़ रहा है।गोला कौड़ीराम रोड पर स्थित पड़ौली गांव का ट्रांसफार्मर जले पांच दिन बीत चुके है लेकिन विभाग द्वारा अभी तक उसे बदला नहीं गया है। पड़ौली गांव के सौरभ पाण्डेय इसकी शिकायत टविटर के माध्यम से उपर तक पहुंचाया है। लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।
गांव के ओम प्रकाश पाण्डेय सौरभ पाण्डेय रत्नाकर त्रिपाठी प्रेमशंकर पाण्डेय लोकनाथ पाण्डेय जगदीश नारायण पाण्डेय संदीप शुक्ला मयंक पाण्डेय पंकज पाण्डेय आदि ने कहा कि इस महामारी काल में बिजली का न होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। घर के सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान बेकार पड़े हैं। मोबाइल चार्ज दुसरे गांव जाकर करना पड़ रहा है।
फ्रिज में रक्खी सारा सामान खराब हो रहा है। इस बारे में जब अधिशासी अभियंता से लगायत जेई गोला तक को फोन से सूचना देने का प्रयास उपभोक्ताओं द्वारा किया गया। लेकिन किसी ने फोन नही उठाया। गोला विद्युत उप केन्द्र की यह प्रमुख विशेषता है। कि यहां का सीयुजी नम्बर लगता नही है। और प्राइवेट नम्बर उठाते नहीं है। ऐसे ही सरकारी मुलाजिम सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य कर रहे है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List