
हल्की सी बरसात में ही तालाब बन गया बछरावां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
बछरावां/रायबरेली। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जनजीवन भयंकर उमस व गर्मी से राहत मिली वही हल्की-फुल्की बरसात ही बछरावां स्वास्थ्य केंद्र के लिए परेशानी का सबब बन गई क्या ओके इस अस्पताल के जल निकासी के रास्ते सभी बंद हो चुके हैं जमीन के अंदर सिविल लाइन में बनाई गई थी वह सभी
बछरावां/रायबरेली। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जनजीवन भयंकर उमस व गर्मी से राहत मिली वही हल्की-फुल्की बरसात ही बछरावां स्वास्थ्य केंद्र के लिए परेशानी का सबब बन गई क्या ओके इस अस्पताल के जल निकासी के रास्ते सभी बंद हो चुके हैं जमीन के अंदर सिविल लाइन में बनाई गई थी वह सभी जाम हो चुकी है,
बरसात के दिनों में तो आलम यह हो जाता है कि परिसर के अंदर बने सभी शौचालयों की गंदगी बाहर आ जाती है। इस संदर्भ में अस्पताल प्रभारी एके जैसन से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस समस्या के लिए सरकार तथा विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है उन्होंने कहां की यह अस्पताल जब बनाया गया महाराजगंज मार्ग का लेबल बहुत नीचे था धीरे-धीरे ऊंचा होता गया अगल-बगल के भवन निर्माताओं द्वारा अपने भवन को ऊंचा करके बनाया गया परिणाम यह हुआ कि अस्पताल का पानी निकलना मुश्किल हो जाता है उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शीघ्र ही समस्या के निस्तारण का वादा किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List