कुमारगंज बाजार में बवां रोड जलमग्न होने से ,राहगीर हो रहे परेशान ।

कुमारगंज बाजार में बवां रोड जलमग्न होने से ,राहगीर हो रहे परेशान ।

मिल्कीपुर अयोध्या । जय शंकर मिश्र कुमारगंज बाजार में बवां रोड पूरी तरह जलाशय में तब्दील हो गई है यह रोड क्षेत्र की तपोस्थली महर्षि बामदेव आश्रम से होकर अमानीगंज को जाती है । जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु इसी रोड से महर्षि बामदेव आश्रम स्थित

  • मिल्कीपुर अयोध्या । जय शंकर मिश्र 
कुमारगंज बाजार में बवां रोड पूरी तरह जलाशय में तब्दील हो गई है यह रोड क्षेत्र की तपोस्थली महर्षि बामदेव आश्रम से होकर अमानीगंज को जाती है ।
जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु इसी रोड से महर्षि बामदेव आश्रम स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं जिन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा प्रतिदिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं ।
स्थानीय विधायक से बाजार वासियों ने इस सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए कई बार निवेदन किया लेकिन निराशा ही हाथ लगी साथ ही सड़क के किनारे बसे लोग भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है!
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel